Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchkula News: पंचकूला के इस गांव में जश्न के दौरान फायरिंग, सरपंच समेत दो के खिलाफ केस दर्ज

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 11:21 PM (IST)

    पिंजौर के गणेशपुर भोरिया गांव में पंचायत उपचुनाव के बाद जश्न में हवाई फायरिंग की घटना सामने आई है। पुलिस ने सरपंच अंजू बाला और एक युवक प्रवेश के खिलाफ ...और पढ़ें

    Hero Image
    पत्तन गांव में जश्न के दौरान फायरिंग (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। पिंजौर के गणेशपुर भोरिया गांव की पंचायत के उप चुनाव परिणाम के बाद गांव पत्तन में जश्न के दौरान हवाई फायरिंग की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में सरपंच अंजू बाला और एक अन्य युवक प्रवेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। यह घटना सोमवार, 16 जून को उस समय हुई जब गांव में मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गांव पत्तन और गणेशपुर भौरिया एक ही पंचायत में आते हैं। 15 जून को ग्राम पंचायत के उपचुनाव हुए थे। इस चुनाव में प्रत्याशी अंजू बाला ने की जीत हासिल की थी। इसकी खुशी में सोमवार रात को गांव पत्तन में सरपंच के घर पर पार्टी रखी गई थी। इस दौरान दौरान प्रवेश नाम के युवक ने हवा में गोली चला दी। इसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई। यह वीडियो किसी ने पुलिस के पास भी भेज दी।

    वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवक की पहचान की और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पार्टी का आयोजन सरपंच के घर पर हो रहा था इसलिए सरपंच अंजू बाला के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस प्रशासन ने दोहराया है कि इस प्रकार की हवाई फायरिंग न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि जश्न के दौरान इस तरह के लापरवाह कृत्यों से बचें। मामले की जांच जारी है।