Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में एनएचएम कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, नायब सरकार ने बढ़ा दी सैलरी

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 04:32 PM (IST)

    पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देश पर हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि का फैसला किया है। लगभग 14 हजार कर्मचारियों को तीन चरणों में महंगाई भत्ते (डीए) का लाभ मिलेगा। यह लाभ उन कर्मचारियों को ही मिलेगा जिन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की थी। कर्मचारी संगठनों ने इस फैसले का स्वागत किया है।

    Hero Image
    हरियाणा सरकार ने एनएचएम कर्मियों का वेतन बढ़ाया (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, पंचकूला। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने का फैसला किया है।

    इस फैसले से एनएचएम के करीब 14 हजार से अधिक कर्मचारियों को लाभ होगा। मिशन निदेशक एनएचएम हरियाणा द्वारा जारी आदेश के अनुसार कर्मचारियों को तीन चरणों में डीए का लाभ मिलेगा।

    जानकारी के अनुसार एक जनवरी 2024 से डीए 230 फीसदी से बढक़र 239 फीसदी, एक जुलाई 2024 से 239 फीसदी से बढक़र 246 फीसदी और एक जनवरी 2025 से 246 फीसदी से बढक़र 252 फीसदी मिलेगा।

    सरकारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह राहत उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगी, जिन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की थी या जो ऐसे ही मामलों में याचिकाकर्ता हैं।यदि कोर्ट भविष्य में आदेश पलटता है तो उन्हें दी गई राशि वापस करनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार के इस फैसले से हजारों एनएचएम कर्मचारियों को आर्थिक राहत मिलेगी। कर्मचारियों का कहना है कि वे लंबे समय से इस फैसले का इंतजार कर रहे थे और अब उनकी मांग आंशिक रूप से पूरी हुई है। कर्मचारी संगठनों ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।

    उनका कहना है कि कर्मचारियों को यह राहत लंबे संघर्ष और कोर्ट आदेशों के बाद मिली है। इससे कर्मचारियों को काफी मदद मिलेगी। इसे लेकर कर्मचारी लगातार संघर्ष कर रहे थे।