Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Haryana News: सांसदों से मिले PM मोदी, विधानसभा चुनाव में जीत का सौंपा बड़ा टास्क, बोले- गलत बयानबाजी से बचें

Haryana News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से मुलाकात कर जीत का मंत्र दिया है। उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का बड़ा टास्क सौंपा है। सांसदों से कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का जमकर प्रसार करें। लोकसभा चुनाव में हरियाणा की 10 सीटों में से पांच पर भाजपा चुनाव जीती है जबकि पांच लोकसभा सीटें रोहतक हिसार अंबाला सोनीपत और सिरसा कांग्रेस ने जीती है।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 22 Jul 2024 10:29 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: हरियाणा के सांसदों से मिले पीएम मोदी, दिया जीत का मंत्र।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा के भाजपा सांसदों को विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का बड़ा टास्क दिया है। मोदी ने सांसदों से कहा कि वे अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों के साथ ही नजदीक के संसदीय क्षेत्रों में भी केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें।

पीएम ने सांसदों से कहा कि वे कांग्रेस द्वारा भाजपा के विरुद्ध सेट किए जा रहे एजेंडे का तथ्यों व आंकड़ों के साथ जवाब दें, लेकिन पब्लिक प्लेटफार्म पर गलत बयानबाजी से बचें। लोकसभा के बजट सत्र के पहले दिन नई दिल्ली में पीएम मोदी हरियाणा के भाजपा सांसदों से मिले।

5 लोकसभा और 3 राज्यसभा सांसदों के साथ मंत्रणा

इस मीटिंग में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत, कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल और भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह शामिल हुए। राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला, कृष्णलाल पंवार और कार्तिकेय शर्मा भी पीएम मोदी के साथ हुई बैठक का हिस्सा बने। राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा इस बैठक का हिस्सा नहीं बन पाए।

भाजपा के लिए चुनाव नतीजे चौंकाने वाले

मोदी ने सांसदों से फीडबैक लेने के बाद उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया। लोकसभा चुनाव में हरियाणा की 10 सीटों में से पांच पर भाजपा चुनाव जीती है, जबकि पांच लोकसभा सीटें रोहतक, हिसार, अंबाला, सोनीपत और सिरसा कांग्रेस ने जीती है।

भाजपा के लिए यह चुनाव नतीजे बेहद चौंकाने वाले हैं। भाजपा को उम्मीद थी कि कम से कम नौ लोकसभा सीटों पर उसके उम्मीदवारों की जीत होगी, लेकिन कांग्रेस ने पांच लोकसभा सीटें जीतकर अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के रणनीतिकारों की चिंता बढ़ा दी है।

मनोहर लाल ने PM से कार्यक्रम तय करने का किया अनुरोध

हालांकि, भाजपा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर लगातार बैठकें कर रही हैं, लेकिन मोदी की सांसदों के साथ यह बैठक काफी महत्वपूर्ण रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों से विधानसभा चुनाव को लेकर धरातल की हकीकत जानी।

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री की हरियाणा के सांसदों के साथ यह पहली बैठक थी। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री से हरियाणा के कार्यक्रम तय करने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें- Haryana News: शंभू बॉर्डर खुलेगा या नहीं, 24 जुलाई को आएगा फैसला, सुप्रीम कोर्ट में आज टली सुनवाई

किसान-जवान दोनों के लिए काम कर रही सरकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो बार पंचकूला व महेंद्रगढ़ के दौरे पर आ चुके हैं। मोदी ने भाजपा नेताओं को हरियाणा के कार्यक्रमों का प्रस्ताव बनाने को कहा है। पीएम मोदी के साथ हुई इस बैठक के बाद राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा सरकार किसान और जवान दोनों के लिए काम कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में देश में किसानों को निरंतर सम्मान निधि प्रदान की जा रही है। कुछ राजनीतिक दल राजनीतिक मंशा से किसानों व आम लोगों को गुमराह करने में लगे हैं, जिसमें वह कामयाब नहीं हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Haryana News: नायब सरकार ने दो IAS और 10 HCS अधिकारियों के किए तबादले, राकेश संधू की सीएमओ में एंट्री

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर