Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Election 2023: राजस्‍थान के 18 जिलों में विधानसभा चुनाव लड़ेगी JJP, चार दिन के दौरे पर रहे दुष्‍यंत

    Haryana News हरियाणा में राजस्‍थान के 18 जिलों में जेजेपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इन जिलों में चुनाव की पूरी तैयारी की जा रही है और जल्द ही प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी जाएंगी। यह प्रभारी चुनाव तैयारियों को देखेंगे। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को बीकानेर में जजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।

    By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 09 Sep 2023 06:01 PM (IST)
    Hero Image
    राजस्‍थान के 18 जिलों में विधानसभा चुनाव लड़ेगी JJP

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सरकार में शामिल जननायक जनता पार्टी (जजपा) अब राजस्थान के विधानसभा चुनाव में 18 जिलों में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। इन जिलों में चुनाव की पूरी तैयारी की जा रही है और जल्द ही प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी जाएंगी। यह प्रभारी चुनाव तैयारियों को देखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यालय के उद्घाटन में कही यह बात

    हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को बीकानेर में जजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। साथ ही लोगों को 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल की जयंती पर सीकर में होने वाली 'किसान विजय सम्मान दिवस' रैली का निमंत्रण दिया। इस दौरान लूणकरणसर से विधायक रहे मनीराम सियाग अपने समर्थकों सहित जजपा में शामिल हो गए।

    दुष्‍यंत चौटाला ने किया मनीराम का स्‍वागत

    दुष्यंत चौटाला ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा। मनीराम सियाग जननायक चौधरी देवीलाल के पुराने साथी रहे हैं। इससे पहले पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, कांग्रेस विधायक की धर्मपत्नी रीटा सिंह सहित कई राजनीतिक हस्तियां जजपा में शामिल हो चुकी हैं।

    राजस्‍थान की धरा चाहती है बदलाव

    चार दिन के राजस्थान दौरे के अंतिम दिन पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान की धरा बदलाव चाहती है। इसमें जजपा अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने ड्रग्स, माइनिंग, क्राइम, पेपर लीक माफिया के माध्यम से प्रदेश को लूटने का काम किया।

    जनता मांग रही जवाब

    आज जनता इसका जवाब मांग रही है। वे पिछले चार दिनों में झुंझनू, सीकर, जयपुर, नागौर और बीकानेर के दौरे पर रहे हैं जहां स्थानीय लोगों का खासा प्यार और स्नेह मिला। उन्होंने कहा कि जजपा का लक्ष्य है कि चाबी से राजस्थान विधानसभा का ताला खोलकर किसान के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया जाए ताकि किसानों और युवाओं की उन्नति के लिए मजबूत कदम उठाया जा सके।