Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: CM नायब सैनी से मिले DFCCIL के एमडी, किन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा?

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 02:05 AM (IST)

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार ने मुलाकात की। उन्होंने बताया कि न्यू रेवाड़ी और काठूवास के उद्योगपतियों को समर्पित फ्रेट कॉरिडोर से लागत में कमी आएगी और डिलीवरी तेजी से होगी। मालगाड़ियों की गति बढ़ने से हरियाणा के उद्यमियों को लाभ होगा क्योंकि मुंबई पहुंचने में अब कम समय लगेगा।

    Hero Image
    सीएम नायब सैनी से मिले डीएफसीसीआइएल के एमडी (सीएम सैनी फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पंचकूला। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड ( डीएफसीसीआइएल) के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर को लेकर चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हाेंने मुख्यमंत्री को बताया कि न्यू रेवाड़ी (हरियाणा) और काठूवास (राजस्थान) के उद्योगपतियों व व्यापारियों को समर्पित माल ढुलाई के माध्यम से लागत में कमी, तेज डिलीवरी और बेहतर लाजिस्टिक विकल्प उपलब्ध होंगे।

    इस मार्ग पर अब मालगाड़ियाें का संचालन पहले से अधिक गति से होने लगा है। हरियाणा के उद्यमियों को सबसे अधिक लाभ होगा। पहले जहां मुंबई पहुंचने में 16 घंटे से अधिक का समय लगता था, वहीं अब औसतन 12 घंटे ही लग रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner