Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं लगाने पर सहकारिता विभाग सख्त, 10 अधिकारी और 14 कर्मचारीयों पर चार्जशीट दायर

    By Jagran News Edited By: Paras Pandey
    Updated: Fri, 12 Jan 2024 02:33 AM (IST)

    सहकारिता विभाग में आधार-सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (एईबीएएस) से उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की अब खैर नहीं। बायोमेट ...और पढ़ें

    Hero Image
    10 अधिकारी और 14 कर्मचारीयों पर चार्जशीट दायर

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। सहकारिता विभाग में आधार-सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (एईबीएएस) से उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की अब खैर नहीं। बायोमेट्रिक उपस्थिति में लापरवाही पर सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल ने बड़ा एक्शन लेते हुए 10 अधिकारियों और 14 कर्मचारियों को चार्जशीट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा अनुबंध पर लगे 19 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 26 को चेतावनी दी गई है।

    विभाग के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल ने बताया कि बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली का 15 अप्रैल 2023 से लेकर जनवरी 2024 तक अध्ययन करवाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच करवाई गई।

    जांच के उपरांत पता लगा कि कई अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक से नहीं लगा रहे थे। जांच के आधार पर 69 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया।

    इनमें से 10 अधिकारियों को नियम 4 (बी) के तहत कड़ी सजा, 14 कर्मचारियों को नियम 4 (ए) के तहत चार्जशीट और 19 संविदा कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और 26 कर्मचारियों को चेतावनी दी गई।

    उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालयों में आधार-सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली शुरू की गई थी। कोविड-19 महामारी के कारण इसे रोक दिया गया था।

    हालांकि 15 अप्रैल 2023 को फिर से बायोमेट्रिक उपस्थिति शुरू की गई थी, परंतु देखने में आ रहा था कि कई कर्मचारी कार्यालय में देर से आ रहे थे और समय के पाबंद नहीं थे।

    जोगपाल ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जााएगी।