Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: खुद को बताया Nuh Violence का शिकार, मस्जिद के केयरटेकर ने लगाई हाईकोर्ट से मदद गुहार

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 10:12 PM (IST)

    Haryana News मस्ज्दि के केयरटेकर ने खुद को नूंह हिंसा का शिकार बताया। सुरक्षा की मांग को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से गुहार लगाई है। याचिका का निपटारा करते हुए हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को याची की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। याचिका दाखिल करते हुए होडल निवासी राशिद ने बताया कि उनका क्षेत्र हिंदू बहुल है और वहां पर तीन मस्जिद मौजूद हैं।

    Hero Image
    खुद को बताया Nuh Violence का शिकार, मस्जिद के केयरटेकर ने लगाई हाईकोर्ट से मदद गुहार

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो: होडल की मस्जिद के केयरटेकर ने खुद को हिंसा का शिकार बताते हुए अब घर वापसी के लिए सुरक्षा की मांग को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से गुहार लगाई है। याचिका का निपटारा करते हुए हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को याची की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ इमारतों पर किया गया था हमला

    याचिका दाखिल करते हुए होडल निवासी राशिद ने बताया कि उनका क्षेत्र हिंदू बहुल है और वहां पर तीन मस्जिद मौजूद हैं। इन तीनों में केयरटेकर के नाम पर केवल एक-दो लोग ही मौजूद हैं। नूंह में जब हिंसा हुई थी तो उनके क्षेत्र में भी उग्र भीड़ ने कुछ इमारतों पर हमला किया था। इस दौरान वक्फ बोर्ड की संपत्ति व उसके घर पर भी हमला हुआ था।

    हालात बेहद खराब

    याची ने कहा कि अब वहां हालात बेहद खराब हैं और वह घर वापसी करना चाहता है। ऐसे में उसे इसके लिए सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। हाईकोर्ट ने कहा कि जीवन की रक्षा प्रत्येक नागरिक का अधिकार है और ऐसे में कोर्ट ने याची की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आवश्यकता होने पर 15 दिन के लिए सुरक्षा मुहैया करवाने का आदेश दिया है।