Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के बेटे पर हमला, बेसबॉल बैट से किए कई वार

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 10:12 AM (IST)

    पंचकूला में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर हमला हुआ है। बुधवार देर रात करीब आधा दर्जन युवकों ने आशुतोष से मारपीट की और उनके सिर पर बेसबॉल बैट से कई वार किए। आशुतोष ने तुरंत इस मामले की जानकारी अपने परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    Hero Image
    बीजेपी नेता ओमप्रकाश धनखड़ के बेटे पर हमला।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर हमले का मामला सामने आया है। पंचकूला के सेक्टर 14 के पास बुधवार देर रात करीब आधा दर्जन युवकों ने आशुतोष से मारपीट की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों ने आशुतोष के सिर पर बेसबॉल बैट से कई वॉर किए। आशुतोष ने तुरंत इस मामले की जानकारी अपने परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी। पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में आशुतोष धनखड़ का मेडिकल करवाया गया।

    मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश धनखड़ सहित अन्य नेता पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    यह भी पढ़ें- Haryana Weather: शीतलहर से कंपकंपा देनी वाली ठंड जारी, कोहरे में 5 हादसे और 2 की मौत; 14 शहरों में येलो अलर्ट