Haryana News: बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के बेटे पर हमला, बेसबॉल बैट से किए कई वार
पंचकूला में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर हमला हुआ है। बुधवार देर रात करीब आधा दर्जन युवकों ने आशुतोष से मारपीट की और उनके सिर पर बेसबॉल बैट से कई वार किए। आशुतोष ने तुरंत इस मामले की जानकारी अपने परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर हमले का मामला सामने आया है। पंचकूला के सेक्टर 14 के पास बुधवार देर रात करीब आधा दर्जन युवकों ने आशुतोष से मारपीट की है।
आरोपितों ने आशुतोष के सिर पर बेसबॉल बैट से कई वॉर किए। आशुतोष ने तुरंत इस मामले की जानकारी अपने परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी। पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में आशुतोष धनखड़ का मेडिकल करवाया गया।
मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश धनखड़ सहित अन्य नेता पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।