Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में तीन गुना बढ़ी MBBS सीटें, 5 नए मेडिकल कॉलेज का हो रहा निर्माण; हेल्थ सेक्टर पर सरकार का फोकस

    By Sudhir TanwarEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 07:08 PM (IST)

    हरियाणा सरकार इस समय हेल्थ सेक्टर पर पूरा फोकस कर रही है। पिछले नौ सालों में प्रदेश की एमबीबीएस सीटें तीन गुना बढ़ गई हैं। प्रदेश में इस समय पांच नए मेडिकल कॉलेज और पांच नए नर्सिंग कॉलेज का निर्माण हो रहा है। सीएम मनोहर लाल ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य बजट 2800 करोड़ रुपये से बढ़कर 9647 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

    Hero Image
    हरियाणा में तीन गुना बढ़ी MBBS सीटें, 5 नए मेडिकल कॉलेज का हो रहा निर्माण (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Haryana New Medical College हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। पिछले नौ सालों में एमबीबीएस की सीटें 700 से बढ़कर जहां 2185 हो गई हैं, वहीं पीजी (स्नातकोत्तर) की सीटें 289 से बढ़कर 851 हो गई हैं। इसी तरह स्वास्थ्य बजट 2800 करोड़ रुपये से बढ़कर 9647 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, होम्योपैथिक कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के लक्ष्य की कड़ी में प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या 15 हो गई है। इनमें से नौ मेडिकल कॉलेज मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में खुले हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जा रहा है।

    इन जिलों में हो रहा मेडिकल कॉलेजों का निर्माण

    इसी कड़ी में करनाल के कुटैल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा भिवानी, जींद के गांव हैबतपुर, गुरुग्राम और नारनौल के कोरियावास में पांच मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं। फरीदाबाद, पंचकूला, कैथल, कुरुक्षेत्र व रेवाड़ी में पांच सरकारी नर्सिंग कालेज खोले जा रहे हैं।

    सीएम मनोहर लाल ने दी जानकारी

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने बताया कि फरीदाबाद के छांयसा में बंद हुए गोल्ड फील्ड मेडिकल कॉलेज को सरकार ने अपने अधीन लेकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से शुरू किया है। कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय खोला गया है। करनाल में नर्सिंग कालेज व फिजियोथैरेपी कॉलेज खोले गए हैं। सफीदों में भी एक नर्सिंग कालेज खोला गया है। पंचकूला में राष्ट्रीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की स्थापना की जा रही है।

    'झज्जर के बाढ़सा में खोला गया राष्ट्रीय कैंसर संस्थान'

    उन्होंने बताया कि झज्जर के बाढ़सा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान खोला गया है। रेवाड़ी के माजरा में एम्स स्थापित किया जा रहा है। अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में केंद्र-राज्य सहभागिता आधार पर 72 करोड़ रुपये की लागत से टरशरी कैंसर केयर सेंटर (टीसीसीसी) की स्थापना की गई है। इसमें कैंसर के मरीजों को सभी प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र व अमृत केंद्र खोले गए हैं।