Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: 'नेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए दांव पर किसान', भूमि खरीद की नई पॉलिसी पर हमलावर हुई AAP

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 04:15 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के अनुराग ढांडा ने हरियाणा की भूमि खरीद नीति पर सवाल उठाते हुए इसे किसान विरोधी बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार 35 हजार एकड़ उपजाऊ जमीन किसानों से छीनना चाहती है। नई नीति के तहत छोटे किसानों को दलालों के माध्यम से जमीन बेचने पर मजबूर किया जाएगा जिससे भाजपा नेताओं को फायदा होगा। ढांडा ने सरकार से लैंड रिकॉर्ड सार्वजनिक करने की मांग की है।

    Hero Image
    भूमि खरीद की नई पालिसी पर हमलावर हुई आम आदमी पार्टी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पंचकूला। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज अनुराग ढांडा ने हरियाणा में भूमि खरीद की नई नीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने दावा किया कि किसानों को प्रताड़ित करने और सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए यह नीति बनाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को मीडिया से बातचीत में ढांडा ने दावा किया कि सरकार 35 हजार एकड़ से ज्यादा उपजाऊ जमीन किसानों से लेने जा रही है। नई पॉलिसी के मुताबिक 10 एकड़ से कम जमीन वाले किसान सीधे सरकार को जमीन नहीं बेच सकते। उन्हें दलालों के जरिए जमीन देनी पड़ेगी। ऐसे में दलाल और भाजपा नेता

    ‘बिचौलिये’ बनकर लाभ कमाएंगे। बड़े किसान अपनी पूरी या आंशिक जमीन दे सकते हैं, लेकिन छोटे किसान को मजबूरन पूरी जमीन ही छोड़नी होगी।

    उन्होंने कहा कि किसानों को सिर्फ सर्किल रेट का तीन गुना मुआवजा मिलेगा, जबकि जमीन का असली दाम कहीं ज्यादा है। दलालों को विशेष लाभ देने के लिए पॉलिसी में प्रविधान है कि जो सर्किल रेट पर जमीन खरीदेगा, उसे अतिरिक्त तीन एकड़ जमीन दी जाएगी।

    इससे साफ है कि छोटे किसान न जमीन बचा पाएंगे और न ही मुआवजे से दूसरी जमीन खरीद पाएंगे। उन्होंने दावा किया कि जिन इलाकों में जमीन ली जानी है, वहां बड़े नेताओं के करीबियों ने पहले ही सैकड़ों एकड़ जमीन खरीदकर रख ली है।

    उन्होंने कहा कि सरकार दो साल का पूरा लैंड रिकार्ड सार्वजनिक करे, ताकि सामने आ सके कि किन नेताओं ने किस इलाके में कितनी जमीन खरीदी और इस नीति से किसे फायदा पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।

    ढांडा ने कहा कि अनिल विज ने पहले आइएमटी प्रोजेक्ट का विरोध किया था, लेकिन अब अंबाला में पांच हजार एकड़ उपजाऊ जमीन ली जा रही है और वह खामोश क्यों हैं।

    कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं। क्या कांग्रेस भी इस खेल में शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में भाजपा की सरकार कांग्रेस की मिलीभगत से बनी है और अब दोनों मिलकर किसानों की जमीन लूटने की तैयारी कर रहे हैं।