हरियाणा में अनुबंधित कर्मचारियों का बढ़ा वेतन, पहली जुलाई से लागू होगी इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी
हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएनल) के तहत कार्यरत लगभग 1.2 लाख कर्मचारियों के वेतन में 5% की वृद्धि की गई है जो 1 जुलाई से प्रभावी होगी। वित्त विभाग की मंजूरी के बाद यह आदेश जारी हुआ है। पहले जून में 1 जनवरी से 5% की वृद्धि की गई थी। अनुभव के आधार पर वेतन में 10% से 20% तक की और वृद्धि होगी।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएनल) के तहत लगे करीब एक लाख 20 हजार कर्मचारियों के वेतन में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। पहली जुलाई से बढ़े वेतन का लाभ मिलेगा।
वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद अनुबंधित कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले जून में आदेश जारी करते हुए पहली जनवरी से वेतन में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी।
नई वेतन बढ़ोतरी से कर्मचारियों को हर महीने 900 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक का लाभ होगा। जिन कर्मचारियों काे पांच से दस साल का अनुभव है, उनके वेतन में दस प्रतिशत और इससे अधिक अनुभव वाले कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।