Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 लाख 20 हजार कर्मचारियों का बढ़ा वेतन, CM नायब सैनी ने दी खुशखबरी; जानिए हर महीने अब कितनी मिलेगी सैलरी?

    हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) के तहत कार्यरत लगभग 1.20 लाख अनुबंधित कर्मचारियों को अब पांच प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा। यह बढ़ोतरी 1 जून से प्रभावी होगी, जिससे कर्मचारियों के वेतन में 812 रुपये से 1205 रुपये तक की वृद्धि होगी। बढ़ा हुआ जून का वेतन 1 जुलाई को जारी किया जाएगा।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 27 Jun 2025 08:05 PM (IST)
    Hero Image

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) के तहत विभिन्न सरकारी विभागों, बोर्ड-निगमों और स्वायत्त संस्थाओं में कार्यरत करीब 1.20 लाख अनुबंधित कर्मचारियों को अब ज्यादा वेतन मिलेगा।

    प्रदेश सरकार ने सभी वर्ग के अनुबंधित कर्मचारियों के वेतन में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी पहली जून से लागू होगी।

    मानव संसाधन विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। नए वेतनमान में विभिन्न श्रेणियों में कर्मचारियों के वेतन में 812 रुपये से लेकर 1205 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।

    इससे पहले पिछले साल एक जुलाई को कच्चे कर्मचारियों के वेतन में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। जिलावार श्रेणी के हिसाब से वेतन में बढ़ोतरी को लागू किया जाएगा।

    लेवल-3 कर्मचारियों को 24100 रुपये वेतन

    वेतन के लिहाज से पहली श्रेणी में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला, सोनीपत, दिल्ली और चंडीगढ़ तथा दूसरी श्रेणी में पानीपत, झज्जर, पलवल, करनाल, अंबाला, हिसार, रोहतक, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, कैथल, यमुनानगर, भिवानी और जींद जिले आते हैं। महेंद्रगढ़, फतेहाबाद, सिरसा, नूंह और चरखी दादरी को तीसरी कैटेगरी में रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचकेआरएन में लेवल-1 में 71 हजार, लेवल-2 में 27 हजार और लेवल-3 में करीब 22 हजार कर्मचारी हैं।वर्तमान में श्रेणी-1 के जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 19,900 रुपये, लेवल-2 कर्मचारियों को 23,400 रुपये और लेवल-3 कर्मचारियों को 24,100 रुपये वेतन दिया जा रहा है।

    इस तारीख से मिलेगी बढ़ोतरी सैलरी

    इसी तरह श्रेणी-2 के जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 17,550 रुपये, लेवल-2 कर्मचारियों को 21,600 रुपये और लेवल-3 कर्मचारियों को 21,700 तथा श्रेणी-3 के जिलों में लेवल-1 कर्मचारियों को 16,250 रुपये, लेवल-2 कर्मचारियों को 19,800 रुपये और लेवल-3 कर्मचारियों को 20,450 रुपये वेतन दिया जा रहा है।

    सभी अनुबंधित कर्मचारियों के लिए एक जुलाई को जारी होने वाला जून का वेतन पांच प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ दिया जाएगा।