Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया इनोवेशन इंडेक्स में हरियाणा ने लगाई छलांग, तीसरे पायदान पर पहुंचा, नीति आयोग ने जारी की रेंकिंग

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 08:29 AM (IST)

    India Innovation Index हरियाणा ने इंडिया इनोवेशन इंडेक्‍स में लंबी छलांग लगाई है। हरियाणा इंडिया इनोवेशन इंडेक्‍स में तीसरे स्‍थान पर पहुंच गया है। पि ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणा नीति आयोग द्वारा जारी इंडिया इनोवेशन इंडेक्‍स में तीसरे स्‍थाानपर पहुंच गया है। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana in India Innovation Index : नीति आयोग द्वारा बृहस्‍पतिवार को जारी इंडिया इनोवेशन इंडेक्स-2021 में हरियाणा ने लंबी छलांग लगाई है और देश के शीर्ष तीन राज्यों में शामिल हो गया है। इस इंडेक्स में हरियाणा को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। पिछले साल जनवरी में जारी इंडेक्स में प्रदेश छठे स्थान पर था। इस तरह हरियाणा ने शीर्ष राज्यों की सूची में एक साथ तीन पायदान की छलांग लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल जनवरी में जारी इंडेक्स में छठे स्थान पर था प्रदेश

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लगातार सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। नवाचार (इनोवेशन) को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तम वातावरण का सृजन किया जा रहा है।

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दोहराई सतत विकास की प्रतिबद्धता

    मनोहर लाल ने कहा कि  प्रदेश में समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में कई नई पहल की हैं। कृषि और इंडस्ट्री में सरकार ने इनोवेशन को बढ़ावा देने का काम किया है। जन कल्याणकारी योजनाओं और नवाचार को प्रोत्साहित करने की नीतियों का ही परिणाम है कि हरियाणा इनोवेशन इंडेक्स में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

    नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष सुमन बेरी ने जारी की रेंकिंग

    उल्लेखनीय है कि इंडिया इनोवेशन इंडेक्स-2021 को नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी द्वारा गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में जारी किया गया। नीति आयोग और इंस्टीट्यूट आफ कांपिटिटिवनेस द्वारा तैयार किया गया भारत नवाचार सूचकांक देश के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के मूल्यांकन और विकास के लिए एक व्यापक उपकरण है। यह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उनके बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनाने के लिए उनके नवाचार प्रदर्शन पर रैंक करता है।

    इस इनोवेशन इंडेक्स को ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स की तर्ज पर तैयार किया गया है। पिछले संस्करणों में 36 संकेतकों के आधार पर विश्लेषण किया गया था, लेकिन इस बार 66 संकेतकों का इस्तेमाल किया गया। पहले और दूसरे इनोवेशन इंडेक्स क्रमश अक्टूबर 2019 और जनवरी 2021 में जारी किए गए थे।