Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के JBT शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, अंतर जिला स्थानांतरण के लिए फिर खुला पोर्टल; जानें हर जरूरी बात

    हरियाणा के जेबीटी शिक्षकों क लिए बड़ी खबर सामने आई है। मौलिक शिक्षा विभाग ने अंतर जिला स्थानांतरण के लिए दोबारा से पोर्टल खोल दिया है। वर्ष 2004 2008 2011 और 2017 बैच के जेबीटी शिक्षकों को पांच और छह सितंबर को पोर्टल पर जिलों के ऑप्शन भरने होंगे। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने साफ किया है कि अभी केवल डाटा एकत्रित किया जा रहा है। यह फाइनल ट्रांसफर नहीं होंगे।

    By Sudhir TanwarEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 04 Sep 2023 09:11 PM (IST)
    Hero Image
    हरियाणा के JBT शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, अंतर जिला स्थानांतरण के लिए फिर खुला पोर्टल (फाइल फोटो)

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Haryana JBT Teachers Portal हरियाणा में प्राथमिक शिक्षकों और मुख्य शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया स्थगित करने के बाद मौलिक शिक्षा विभाग ने फिर से डाटा दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है। वर्ष 2004, 2008, 2011 और 2017 बैच के जेबीटी शिक्षकों को पांच और छह सितंबर को पोर्टल पर जिलों के ऑप्शन भरने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौलिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी आदेशों के अनुसार वर्ष 2004, 2008 और 2011 बैच के जो शिक्षक अंतर जिला स्थानांतरण और काडर बदलना चाहते हैं, उन्हें सूचना प्रबंधन प्रणाली (एमआइएस) पोर्टल पर अपना वर्तमान जिला छोड़कर मेवात सहित 21 जिलों के विकल्प भरने होंगे।

    2017 बेच के काडर के लिए-

    इसी तरह, 2017 बैच के शेष हरियाणा काडर के शिक्षकों को स्थाई जिले के आवंटन के लिए मेवात को छोड़कर 21 जिलों के ऑप्शन अनिवार्य रूप से भरने होंगे। 2017 बैच के शिक्षकों को आप्शन नहीं भरने पर विभागीय कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है।

    मौलिक शिक्षा निदेशालय ने साफ किया है कि अभी केवल डाटा एकत्रित किया जा रहा है। यह फाइनल ट्रांसफर नहीं होंगे।