Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana IAS Transfer: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 06:44 AM (IST)

    Haryana IAS Transfer हरियाणा सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। चरखी दादरी फतेहाबाद और पंचकूला में नए उपायुक्तों की नियुक्ति की गई है। सुधीर राजपाल को पर्यावरण विभाग दिया गया है जबकि कई अन्य आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में भी बदलाव किए गए हैं।

    Hero Image
    दादरी, फतेहाबाद और पंचकूला के उपायुक्तों सहित 20 आइएएस अधिकारी बदले (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, पंचकूला। हरियाणा में प्रदेश सरकार ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दादरी, फतेहाबाद और पंचकूला के उपायुक्तों सहित 20 आईएएस अधिकारियों तथा एक एचसीएस अधिकारी का स्थानांतरण कर दिया।

    चरखी दादरी से मुनीष शर्मा को हटाकर डॉ. मुनीष नागपाल को नया उपायुक्त बनाया गया है। इसी तरह फतेहाबाद में मनदीप कौर की जगह डॉ. विवेक भारती और पंचकूला में मोनिका गुप्ता को हटाकर सतपाल शर्मा को उपायुक्त बनाया गया है। सतपाल शर्मा श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक का काम भी देखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा शनिवार को जारी स्थानांतरण आदेशों के मुताबिक सरकार में सबसे सीनियर आईएएस और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा आयुष के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल से महिला एवं बाल विकास विभाग वापस लेकर पर्यावरण, वन और वन्य प्राणी विभाग दिया गया है।

    डॉ. राजा शेखर वुंडरू मत्स्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ अब परिवहन विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

    सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा को हरियाणा नागरिक संसाधन सूचना विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

    खान एवं भूविज्ञान विभाग के आयुक्त एवं सचिव टीएल सत्यप्रकाश से परिवहन विभाग वापस लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग में लगाया गया है।

    रोहतक के मंडलायुक्त फूल चंद मीना को हरियाणा मानव संसाधन विभाग का आयुक्त और सचिव बनाया गया है।

    विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के महानिदेशक तथा करनाल के आयुक्त राजीव रतन अब रोहतक के मंडलायुक्त का भी अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।

    इन अधिकारियों के भी तबादले

    आईएएस -पुराना पद -नई जिम्मेदारी

    1. यश गर्ग -हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम तथा हरियाणा वित्तीय निगम के प्रबंध निदेशक -उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक और सचिव के साथ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार

    2. विवेक अग्रवाल -महानिदेशक मौलिक शिक्षा और स्कूल शिक्षा के सचिव -कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण के महानिदेशक और सचिव का अतिरिक्त कार्यभार

    3. धर्मेंद्र सिंह -विशेष सचिव सहकारिता विभाग -एचएसवीपी पंचकूला मुख्यालय के प्रशासक का अतिरिक्त कार्यभार

    4. मनदीप कौर -उपायुक्त फतेहाबाद -निदेशक और विशेष सचिव मानव संसाधन विभाग

    5. मुनीश शर्मा -उपायुक्त चरखी दादरी -हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव

    6. मोनिका गुप्ता -उपायुक्त पंचकूला और मुख्य प्रशासक श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, पंचकूला -एचएसवीपी पंचकूला के प्रशासक और शहरी संपदा के अतिरिक्त निदेशक

    7. प्रशांत पंवार -निदेशक और विशेष सचिव सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) और मिशन निदेशक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना -हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार

    8. महेंद्र पाल -विशेष सचिव उद्योग और वाणिज्य विभाग, अतिरिक्त निदेशक खान और भूविज्ञान तथा सचिव हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग और अंबाला के अतिरिक्त उपायुक्त -विशेष सचिव उद्योग और वाणिज्य विभाग, अतिरिक्त निदेशक खान और भूविज्ञान, सचिव हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग और सहकारी समितियां के रजिस्ट्रार

    9. सुशील कुमार -अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रगढ़ -एचएसवीपी हिसार के प्रशासक और शहरी संपदा के अतिरिक्त निदेशक

    10. महाबीर प्रसाद -अतिरिक्त उपायुक्त कुरुक्षेत्र -यमुनानगर निगम के आयुक्त और जिला नगर आयुक्त

    11. दीपक बाबूलाल -अतिरिक्त उपायुक्त और जिला नगर आयुक्त कैथल -अतिरिक्त उपायुक्त भिवानी और चरखी दादरी

    12. कपिल कुमार, एचसीएस -उप सचिव हरियाणा निगरानी एवं समन्वय और विशेष अधिकारी (स्वच्छता) कुरुक्षेत्र -कैथल के जिला नगर आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार

    comedy show banner
    comedy show banner