Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana IAS Transfer: हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल, 44 आईएएस अधिकारियों का तबादला, अशोक खेमका को फिर विज के साथ लगाया

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 06:42 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल किया है। 44 आईएएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। डॉ. सुमिता मिश्रा नई गृह सचि ...और पढ़ें

    Hero Image
    Haryana IAS Transfer: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज और आईएएस अधिकारी अशोक खेमका।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. सुमिता मिश्रा नई गृह सचिव होंगी। अनुराग रस्तोगी को वित्तायुक्त राजस्व (एफसीआर) और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त बनाया गया है।

    डॉ. अमित कुमार अग्रवाल अब विकास एवं पंचायत विभाग, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग और विदेश सहयोग विभाग के आयुक्त एवं सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। संजीव वर्मा को खेल, आयुष और विदेश सहयोग विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद से अफसरशाही में बदलाव किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने 44 आईएएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

    अभी तक खुड्डे लाइन (कम महत्व के पद) माने जाने वाला प्रिटिंग और स्टेशनरी विभाग देख रहे सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ. अशोक खेमका को फिर से कैबिनेट मंत्री अनिल विज के साथ लगाया गया है। खेमका अब परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे।

    प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष बने आईएएस विनीत गर्ग

    स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा आयुष विभाग की भी जिम्मेदारी मिली है। आनंद मोहन शरण पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव होंगे।

    आईएएस विनीत गर्ग को उच्चतर शिक्षा विभाग के साथ हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। अपूर्व कुमार सिंह नगर एवं ग्राम आयोजना व शहरी संपदा विभाग और ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा अनुराग अग्रवाल लोक निर्माण विभाग वास्तुकला और सिंचाई के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के सलाहकार का कार्यभार भी संभालेंगे।

    डी सुरेश को हरियाणा भवन नई दिल्ली का रेजिडेंट कमिश्नर और उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। श्यामल मिश्रा को हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण नई दिल्ली का मुख्य प्रशासक, फरीदाबाद व गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नागरिक उड्डयन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।

    फूलचंद मीना अंबाला और श्रीनिवास हिसार के नए मंडलायुक्त

    सीजी रजनी कान्थन को परिवहन आयुक्त, फूलचंद मीना को अंबाला का मंडलायुक्त, ए श्रीनिवास का हिसार मंडलायुक्त व दक्षिण हरियाणा बिजली निगम का एमडी लगाया गया है।

    आईएएस राजीव रंजन को मत्स्य व श्रम विभाग का प्रधान सचिव, विजय सिंह दहिया को मुद्रण विभाग और पशुपालन विभाग का आयुक्त एवं सचिव, अमनीत पी कुमार को महिला एवं बाल विकास विभाग व अभिलेखागार विभाग में आयुक्त एवं सचिव और मोहम्मद शाइन को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का आयुक्त एवं सचिव लगाया गया है।

    संजय जून को वर्तमान कार्यभार के साथ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है। आशिमा बराड़ को सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा), आबकारी एवं कराधान आयुक्त और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम का एमडी लगाया गया है।