Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में कल से खरीफ की फसल की खरीद होगी शुरू, राइस मिलर्स की बल्ले-बल्ले

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 09:45 AM (IST)

    हरियाणा सरकार ने किसानों को राहत देते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान की खरीद सोमवार से शुरू करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राइस मिलर्स के लिए चावल की डिलीवरी अवधि 15 मार्च से बढ़ाकर 30 जून तक कर दी है जिससे लगभग 1000 मिलों को लाभ होगा।

    Hero Image
    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो,चंडीगढ़। हरियाणा में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान खरीद शुरू होने का इंतजार कर रहे किसानों को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब सभी अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों पर सोमवार से खरीफ फसलों की सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को राइस मिलर्स के लिए भी बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने चावल की डिलीवरी अवधि और बोनस राशि की अवधि को 15 मार्च से बढ़ाकर 30 जून तक करने का निर्णय लिया है। इस फैसले से राज्य की लगभग 1,000 मिलों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही राइस मिलर्स को बोनस राशि के अतिरिक्त 50 करोड़ रुपये के होल्डिंग चार्जिज में भी छूट का लाभ प्राप्त होगा।

    मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन का तर्क था कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा चावल की डिलीवरी लगभग 45 दिन देर से शुरू की गई जिस कारण मिलर्स अपना कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण नही कर पाए। इस मांग को उचित समझते हुए राज्य सरकार ने राइस मिलर्स को दिए जाने वाली बोनस की राशि की अवधि को 15 मार्च से बढ़ाकर 30 जून करने का निर्णय लिया है।

    इसके अतिरिक्त चावल की डिलीवरी अवधि को भी री-शेडयूल करते हुए 30 जून कर दिया गया है। इससे राइस मिलर्स को बोनस की राशि के अतिरिक्त होल्डिंग चार्जिज में छूट का लाभ प्राप्त होगा।

    अनाज मंडियों में सोमवार से शुरू हो रही खरीफ फसलों की खरीद को लेकर प्रदेश सरकार ने सभी 22 जिलों में प्रशासनिक सचिवों और वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों को फील्ड में उतार दिया है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी आदेश में अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल को पलवल, डा सुमिता मिश्रा को पंचकूला, पंकज अग्रवाल को सोनीपत, राजा शेखर वुंडरू को महेंद्रगढ़. विनीत गर्ग को फतेहाबाद, जी अनुपमा को कुरुक्षेत्र, अपूर्वा कुमार सिंह को पानीपत और अरुण कुमार गुप्ता को यमुनानगर जिला दिया गया है। अनुराग अग्रवाल भिवानी, विजेंदर कुमार सिरसा, डी सुरेश चरखी दादरी, राजीव रंजन जींद, विकास गुप्ता कैथल, विजय कुमार दहिया अंबाला, अमनीत पी कुमार हिसार, टीएल सत्यप्रकाश झज्जर, और मोहम्मद शाइन रेवाड़ी में व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में एक अक्टूबर की बजाय अब 22 सितंबर से खरीफ फसलों की सरकारी खरीद प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को गुमराह करने का काम किया कि भाजपा सरकार एमएसपी को खत्म कर रही है। हमारी सरकार ने तो लगातार फसलों पर एमएसपी को बढ़ाने का काम किया है।

    वर्ष 2014 में धान कामन का एमएसपी 1360 रुपये था, जबकि आज 2369 रुपये प्रति क्विंटल है। वर्ष 2014 में धान ग्रेड-ए का एमएसपी 1400 रुपये था जबकि आज 2389 रुपये प्रति क्विंटल है। इस दौरान सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक के मकरंद पांडुरंग, मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती और मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय भी उपस्थित रहे।

    हरियाणा में पहले नवरात्र यानी कि सोमवार से धान की सरकारी खरीद शुरू करने के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने शनिवार को लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। पूरे प्रदेश में कुल 246 अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों पर सरकार की ओर से धान खरीदा जाएगा।

    सरकारी खरीद एजेंसी द्वारा इस बार 10 प्रतिशत तक ही टूटा चावल खरीदा जाएगा। नई कस्टम मिल्ड राइस पालिसी में बड़ा बदलाव करते हुए डिलीवरी में टूटे चावल की स्वीकार्य सीमा को 25 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है। राइस मिलर्स का कहना है कि इससे उन पर बोझ बढ़ जाएगा।