Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमकर करो तैयारी... हरियाणा में खुलने जा रहा है सरकारी नौकरियों का पिटारा, Group- D के लिए CET की तैयारी शुरू

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 10:14 AM (IST)

    हरियाणा में ग्रुप डी पदों के लिए सीईटी परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एचएसएससी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने युवाओं से जरूरी दस्तावेज तैयार रखने को कहा है ताकि रजिस्ट्रेशन में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने उम्मीदवारों से अपना फॉर्म खुद भरने की अपील की है ताकि गलती की संभावना कम हो। तृतीय श्रेणी के पदों की उत्तर कुंजी जल्द जारी की जाएगी।

    Hero Image
    बाएं- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह, जागरण फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में तृतीय श्रेणी पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के बाद अब चतुर्थ श्रेणी पदों के सीईटी (Group D CET Exam) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने स्वयं इसकी जानकारी साझा करते हुए युवाओं से आवश्यक दस्तावेज और प्रमाणपत्र तैयार रखने का आह्वान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचएसएससी चेयरमैन ने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर लिखा कि सीईटी-2025 ग्रुप डी के सभी भावी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा की प्रक्रिया आयोग द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। सभी से अनुरोध है कि सभी जरूरी दस्तावेज और प्रमाणपत्र तैयार रखें ताकि रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

    रजिस्ट्रेशन करने में नहीं आएगी कोई परेशानी

    इससे उम्मीदवारों को भविष्य में कई फायदे होंगे। उन्हें रजिस्ट्रेशन करने में परेशानियां नहीं होंगी। फार्म रिजेक्ट नहीं होंगे। जानकारियां सही एवं स्पष्ट होंगी। रजिस्ट्रेशन के दौरान समय की बचत होगी। रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद दस्तावेज सही कराने के लिए होने वाली भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी।

    हिम्मत सिंह ने कहा है कि आप सभी भावी उम्मीदवारों से यह भी अनुरोध है कि अपना रजिस्ट्रेशन फार्म स्वयं भरें ताकि गलती होने की संभावना कम हो। किसी अन्य से फार्म न भरवाएं।

    हाल ही में ग्रुप सी के लिए आयोजित सीईटी के रजिस्ट्रेशन में आयोग ने अनुभव किया है कि अभ्यर्थियों द्वारा दूसरों से भरवाए गए फार्म में हुई गलती की वजह से उन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ा। अतः आप सभी ऐसी गलती करने से बचें एवं अपना फार्म स्वयं भरें।

    तृतीय श्रेणी के लिए परीक्षा खत्म

    वहीं, तृतीय श्रेणी पदों के लिए विगत 26 और 27 जुलाई को चार पालियों में आयोजित परीक्षाओं की उत्तर कुंजी (आंसर-की) जल्द ही जारी की जाएगी। हितधारकों से आपत्तियां और सुझाव मांगे जाएंगे, जिसके बाद सीईटी का परिणाम घोषित किया जाएगा। हालांकि रिजल्ट घोषित करने से पहले आरक्षित वर्ग के सभी पात्र अभ्यर्थियों को पोर्टल पर जाति प्रमाणपत्र अपलोड करने का मौका दिया जाएगा, ताकि उन्हें आरक्षण का लाभ मिल सके।