Haryana IAS HCS Transfer: एक्शन में नायब सरकार, एक IAS और 5 HCS अधिकारियों के किए तबादले
हरियाणा सरकार (Haryana Transfer) ने एक आईएएस और पांच एचसीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। आईएएस लक्षित सरीन अब जिला परिषद सोनीपत के सीईओ होंगे। एचसीएस राधिका सिंह की सेवाएं चंडीगढ़ प्रशासन को सौंपी गई हैं। मेजर गायत्री अहलावत फतेहाबाद में रोडवेज की महाप्रबंधक होंगी वीरेंद्र सिंह ढुल रोहतक के जिला परिवहन अधिकारी होंगे।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने मंगलवार को एक आईएएस और पांच एचसीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। एक अन्य मामले में एचसीएस राधिका सिंह की सेवाएं यूटी चंडीगढ़ प्रशासन को सौंप दी गई हैं।
सोनीपत के एडीसी आईएएस लक्षित सरीन को जिला परिषद सोनीपत का सीईओ बनाया गया है। एचसीएस अधिकारी मेजर गायत्री अहलावत को फतेहाबाद में रोडवेज का महाप्रबंधक बनाया गया है।
एचसीएस वीरेंद्र सिंह ढुल रोहत के जिला परिवहन अधिकारी (आरटीए) होंगे, जबकि अभय सिंह जांगड़ा को संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त नियुक्त किया गया है। मनजीत कुमार को रोहतक नगर निगम में संयुक्त आयुक्त लगाया गया है, जबकि जागृति को नगराधीश पंचकूला नियुक्त किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।