How many Seats इन दिस क्लास? हरियाणा के राज्यपाल ने पूछा सवाल तो जवाब नहीं दे पाई पंचकूला के सरकारी स्कूल की Teacher
हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने पंचकूला के एक सरकारी स्कूल का दौरा किया। उन्होंने एक शिक्षिका से अंग्रेजी में सीटों की संख्या पूछी, जिस ...और पढ़ें

पंचकूला में सेक्टर 4 स्थित गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल में पहुंचने पर राज्यपाल का स्वागत करती शिक्षिका व बच्चे।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष सोमवार को सेक्टर 4 स्थित गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल पहुंचे। राज्यपाल ने कक्षाओं का दौरा किया। इस दौरान एक महिला शिक्षक से राज्यपाल ने इंग्लिश में पूछा-हाउ मैनी सीट्स इन दिस क्लास?महिला शिक्षक इधर-उधर देखने लगी। राज्यपाल ने दो बार पूछा लेकिन वह जवाब नहीं दे पाई, इसके बाद दूसरी शिक्षिका ने बताया कि 69 सीट्स इस क्लास में है और दो सेक्शन लगते हैं।
राज्यपाल ने यहां के स्कूल की हालत पर चिंता व्यक्त की और स्कूल के शौचालय, छत और अन्य व्यवस्थाओं पर भी। नाराजगी जाहिर की। राज्यपाल ने स्कूल की छत शौचालय और अन्य व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए अपनी तरफ से 2 लाख रुपये देने की घोषणा की। राज्यपाल ने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए यह व्यवस्थाएं अच्छी होनी चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।