CET पास युवाओं के लिए अच्छी खबर, एक साल में नौकरी नहीं मिली तो 9 हजार देगी नायब सरकार
Haryana News हरियाणा सरकार ने अगले पांच साल में दो लाख सरकारी नौकरियां और देने की घोषणा की है। इसके अलावा करीब पांच लाख युवाओं को अन्य रोजगार दिए जाएंगे। संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) पास युवाओं को एक साल तक नौकरी नहीं मिलने पर उन्हें नौ हजार रुपये मासिक का मानदेय दिया जाएगा। यह राशि लगातार दो साल तक मिलेगी।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। प्रदेश में अभी तक 1.70 लाख सरकारी नौकरियां दे चुकी भाजपा सरकार ने अगले पांच साल में दो लाख सरकारी नौकरियां और देने की घोषणा की है। इन सरकारी नौकरियों के अलावा करीब पांच लाख युवाओं को अन्य रोजगार दिये जाएंगे।
संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) पास युवाओं की चिंता करते हुए राज्य सरकार ने उन्हें राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य में किसी सीईटी पास युवा को यदि एक साल तक नौकरी नहीं मिलती तो राज्य सरकार उसे नौ हजार रुपये मासिक का मानदेय प्रदान करेगी।
2 साल तक मिलेगी राशि
नौ हजार रुपये की यह राशि लगातार दो साल तक मिलेगी। तब तक सरकार ने सीईटी पास युवाओं को नौकरियां मिल जाने की अपेक्षा जताई है।
प्रदेश सरकार ने जिन पांच लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर प्रदान करने का वादा किया है, उन्हें ‘नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना’ के माध्यम से मासिक स्टाइपंड की सहायता भी दी जाएगी।
प्रदेश के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने बुधवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान अपने अभिभाषण में भाजपा सरकार की इस प्रतिबद्धता का जिक्र किया है। उन्होंने विदेश में रोजगार पाने के इच्छुक युवाओं का सहयोगीबनकर हर तरह की मदद करने तथा डोंकी रूट से विदेश जाने के सभी रास्ते बंद करने की बात भी कही है।
यह भी पढ़ें- Haryana Pollution: हरियाणा के नौ शहरों की हवा खराब, 300 पार हुआ AQI; प्रदेश में भिवानी सबसे प्रदूषित
AI से दिया जाएगा प्रशिक्षण
राज्य सरकार नई शिक्षा नीति को अगले साल तक पूरी तरह लागू करेगी। प्रदेश में एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) और आधुनिक स्किल्स का प्रशिक्षण युवाओं को प्रदान किया जाएगा। राज्य के शीर्ष पांच सरकारी इंजीनियरिंग कालेजों को हरियाणा प्रौद्योगिकी संस्थान बनाने की प्रदेश सरकार की योजना है।
हरियाणा भू-स्थानिक ज्ञान और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में अग्रणी होने के लिए तैयार है। इसका आधार एआई, मशीन लर्निंग और जेनरेटिव एआइ में हुई भारत की उल्लेखनीय प्रगति को माना जा रहा है।
नागरिक संसाधन सूचना विभाग के तहत हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (हरसेक) के माध्यम से सरकार एक ऐसा सशक्त कार्य समूह तैयार कर रही है, जिसके माध्यम से और उद्योग भागीदारों के समर्थन से अपने स्वयं के उपग्रहों को डिजाइन करने और बनाने में सफलता मिल सकेगी। इससे हरियाणा को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और नवाचार की दिशा में अग्रणी रहने में मदद मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।