Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ट्रैवल एजेंट नहीं कर सकेंगे लोगों से धोखाधड़ी, विधानसभा में ट्रैवल जंकी के खिलाफ विधेयक पेश करेगी हरियाणा सरकार

    By Dayanand SharmaEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Fri, 01 Dec 2023 11:43 AM (IST)

    हरियाणवी युवाओं को अवैध तरीके से विदेश भेजने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार एजेंटों के पंजीकरण से लेकर उनकी जिम्मेदारियां तय करने के लिए एक नया कानून बनाने जा रही है। सरकार ने पूरा मसौदा तैयार कर लिया और 15 दिसंबर से विधानसभा सत्र शुरू होने पर ये विधेयक पेश किया जाएगा। इस विधेयक से अब ट्रैवल एजेंट लोगो को अपनी धोखाधड़ी का शिकार नहीं बना पाएंगे।

    Hero Image
    विधानसभा में ट्रैवल जंकी के खिलाफ विधेयक पेश करेगी हरियाणा सरकार

    दयानंद शर्मा, चंडीगढ़। Haryana News: हरियाणा में अब ट्रैवल एजेंट लोगो को अपनी धोखाधड़ी का शिकार नहीं बना पाएंगे। हरियाणवी युवाओं को अवैध तरीके से विदेश भेजने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार एजेंटों के पंजीकरण से लेकर उनकी जिम्मेदारियां तय करने के लिए एक नया कानून बनाने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा में पेश होगा ट्रैवल एजेंसियों के लिए विधेयक

    इसके लिए राज्य सरकार ने हरियाणा ट्रैवल्स एजेंसियों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक 2023 और साथ ही हरियाणा ट्रैवल्स एजेंसियों का पंजीकरण और विनियमन नियम 2023 का मसौदा तैयार किया है। विधेयक को 15 दिसंबर से आरंभ हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधानसभा में पेश किए जाने की उम्मीद है।

    एजेंटों के पंजीकरण के लिए उठाए जा रहे आवश्यक कदम

    हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद ने राज्य में अवैध ट्रैवल एजेंटों की जांच के लिए राज्य के प्रयासों के जवाब में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में एक हलफनामे में यह जानकारी दी है। गृह सचिव ने हाईकोर्ट को बताया कि हरियाणा में एजेंटों के पंजीकरण के लिए आवश्यक कदम पहले से ही उठाए जा रहे हैं।

    हरियाणा सरकार ने तैयार किया मसौदा

    इस संबंध में, दी हरियाणा रजिस्ट्रेशन एंड रेगुलेशन ऑफ दी ट्रैवल एजेंसी बिल 2023 के साथ-साथ दी हरियाणा रजिस्ट्रेशन एंड रेगुलेशन आफ दी ट्रैवल एजेंसी रूल्स 2023 का एक मसौदा तैयार किया गया है और 20 नवंबर को आवश्यक टिप्पणियों के लिए डीजीपी को भेजा गया है। मसौदा विधेयक और मसौदा नियमों को अब उचित निर्णय के लिए सक्षम प्राधिकारी के समक्ष रखा गया है।

    अपंजीकृत एजेंट के खिलाफ इस धारा में दर्ज होता है मामला

    गृह सचिव के मुताबिक, फिलहाल जब भी किसी जिले में किसी अपंजीकृत एजेंट के खिलाफ कोई मामला पुलिस को बताया जाता है, तो ऐसे अपंजीकृत इमीग्रेशन एजेंटों के खिलाफ इमीग्रेशन अधिनियम की धारा 10 और 24 के तहत मामला दर्ज किया जाता है।

    युवाओं के साथ धोखा करने के आरोप में 162 लोग गिरफ्तार

    करनाल जिले के विवरण का हवाला देते हुए उच्च न्यायालय ने ऐसे विवरण मांगे थे। गृह सचिव ने कहा कि 2021 से 2023 की अवधि के लिए विदेश भेजने के नाम पर युवाओं को धोखा देने के आरोप में 162 आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है।

    जिला स्तर पर नहीं हुआ एजेंटों का पंजीकरण

    गृह सचिव ने हालांकि स्वीकार किया कि एसपी करनाल के कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में जिला स्तर पर एजेंटों का पंजीकरण नहीं किया जाता है। गृह सचिव का जवाब जस्टिस महावीर सिंह सिंधु द्वारा पारित 20 नवंबर के आदेश के जवाब में आया, जिसमें उच्च न्यायालय ने गृह सचिव को राज्य में आव्रजन या ट्रैवल एजेंटों के पंजीकरण के लिए अपनाए गए "तंत्र" के बारे में अदालत को सूचित करने के लिए कहा था।

    यह भी पढ़ें-  हरियाणा में ठगों के हौंसले बुलंद: अमेरिका भेजने के नाम पर करीब 45 लाख ठगे; पुलिस ने दो के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

    हाईकोर्ट ने इस मामले में मांगी थी रिपोर्ट

    उच्च न्यायालय करनाल निवासी द्वारा दायर याचिका के दायरे का विस्तार करते हुए मामले की सुनवाई कर रहा है, जिसमें एक ट्रैवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी और आव्रजन अधिनियम के तहत पार्टियों के बीच हुए समझौते के आधार पर दर्ज की गई एफआइआर को रद करने के निर्देश देने की मांग की गई है।

    76 करोड़ रुपये की राशि के 437 मामले हुए दर्ज

    उच्च न्यायालय ने विदेश भेजने के नाम पर ट्रैवल एजेंटों द्वारा भोले-भाले युवाओं को धोखा देने से संबंधित लंबित मामलों के संबंध में अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी थी। करनाल पुलिस के हालिया आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2020 से 28 मार्च 2023 तक लगभग 76 करोड़ रुपये की राशि के 437 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 320 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

    यह भी पढ़ें- Haryana Crime: दो अलग-अलग मामलों में अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे 52 लाख रुपये, पुलिस ने किया केस दर्ज