हरियाणा सरकार ने 7 IPS और 3 HPS अधिकारियों के किए तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती?
हरियाणा सरकार ने हाल ही में एक आदेश जारी कर सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। आलोक कुमार को कमांडेंट होमगार्ड और सिविल डिफेंस का निदेशक बनाया गया है जबकि राकेश कुमार आर्य को आईजी स्टेट क्राइम ब्रांच नियुक्त किया गया है। अन्य अधिकारियों को भी नए पदभार सौंपे गए हैं जिनमें मनीष चौधरी अशोक कुमार सिमरदीप सिंह और नाजनीन भसीन शामिल हैं।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर प्रदेश में सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। प्रदेश की गृह सचिव सुमिता मिश्रा की तरफ से जारी किए आदेशानुसार वर्ष 1991 बैच के आईपीएस आलोक कुमार को अब कमांडेंट होमगार्ड तथा सिविल डिफेंस का निदेशक लगाया गया है।
2003 बैच के आईपीएस राकेश कुमार आर्य को आईजी स्टेट क्राइम ब्रांच, 2004 बैच के बी.सथीश बालन को आइजी एसटीएफ व आइजी जेल का प्रभार सौंपा गया है। 2005 बैच के आईपीएस मनीष चौधरी अब आइजी सीआइडी के साथ-साथ आइजी रेलवे एंड कमांडो, 2006 बैच के आईपीएस अशोक कुमार आइजी पीटीसी सुनारियां होंगे।
2007 बैच के आइपीएस सिमरदीप सिंह को आईजी लॉ एंड ऑर्डर, नाजनीन भसीन को आइजी साउथ रेंज रेवाड़ी लगाया गया है। एचपीएस भारती डबास को एसपी एसीबी हरियाणा, अनिल कुमार को डीसीपी गोहाना तथा तान्या सिंह को डीएसपी हरियाणा मानवाधिकार आयोग के पद पर लगाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।