Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हरियाणा के सरकारी अस्पताल होंगे एडवांस, सीएम सैनी ने दिए ये निर्देश

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 01:52 PM (IST)

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी सरकारी अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा है। लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जबकि बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अस्पतालों के सौंदर्यीकरण और मरीजों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया।

    Hero Image

    हरियाणा के सरकारी अस्पताल होंगे एडवांस, सीएम सैनी ने दिए ये निर्देश (File Photo_)

    राज्य ब्यूरो, पंचकूला। हरियाणा के सभी सरकारी अस्पतालाें को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अस्पताल भवनों की मरम्मत से लेकर सफाई व्यवस्था तक सभी कार्य दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।

    मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को समीक्षा बैठक में कहा कि अधिकारी नियमित निरीक्षण करें। सफाई के मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जबकि बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान सरकारी अस्पतालों में चल रहे भवनों की मरम्मत, बिजली से संबंधित कार्य, अस्पताल के रिसेप्शन एवं वार्ड से लेकर जन सुविधाओं तक की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण तथा परिसर को हरा भरा बनाने संबंधित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पताल एकदम से साफ और सुंदर हों।

    इस कार्य के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। अधिकारी अस्पतालों में सफाई कल्चर पर विशेष बल दें। जो अधिकारी या कर्मचारी स्वच्छता के मामले में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित किया जाएगा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसका विशेष ख्याल रखा जाए। लोक निर्माण विभाग द्वारा भवन की मरम्मत करने के बाद उसके रखरखाव की जिम्मेवारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की है। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में पेड़ पौधों की देखभाल करने, आवश्यकता अनुसार अन्य पौधे लगाने एवं पार्क की व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए।

    इस दौरान मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, वित्त विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. साकेत कुमार, मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती तथा विवेक कालिया ने भी अपनी बात रखी।