Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में 468 सरकारी टीचरों को मिला प्रमोशन का तोहफा, हेडमास्टर और PGT शिक्षक बने प्रिंसिपल

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 05:11 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में 468 शिक्षकों को पदोन्नति दी है जिसमें 374 स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) और 94 हेडमास्टर को प्रिंसिपल बनाया गया है। इसके अलावा 707 नवचयनित लिपिकों को भी स्कूलों में नियुक्तियां दी गई हैं। साथ ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए दिसंबर में सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) संभावित है।

    Hero Image
    हरियाणा में 468 सरकारी टीचरों को पदोन्नत किया गया है

    राज्य ब्यूरो,चंडीगढ़। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 468 शिक्षकों को पदोन्नति मिली है। इनमें 374 स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) और 94 हेडमास्टर को पदोन्नत कर प्रिंसिपल बनाया गया है। इसके अलावा 707 नवचयनित लिपिकों को भी स्कूलों में नियुक्तियां दी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए दिसंबर में सामान्य पात्रता परीक्षा संभावित है। इसको लेकर आयोग जल्द अधिसूचना जारी कर सकता है। सीईटी तीन साल के लिए मान्य होगा। साथ ही चार गुना फॉर्मूले पर भी चर्चा की जा रही है।

    24 हजार युवाओं का हुआ रिजल्ट जारी

    सीईटी को लेकर प्रदेश सरकार व आयोग में पत्राचार शुरू हो चुका है। हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनते ही 24 हजार युवाओं का रिजल्ट जारी करके नौकरी दी गई है। अगले सप्ताह आयोग इस संबंध में सरकार को फाइनल प्रस्ताव भेजकर परीक्षा कार्यक्रम का एलान कर सकता है।

    अधिसूचना जारी होने के बाद फार्म भरे जाएंगे और फिर दिसंबर तक सीईटी कराया जा सकता है। हालांकि इस पर चर्चा की जा रही है कि परीक्षा एक दिन में हो होगी या अलग-अलग दिनों में होगी।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में 9 हजार युवकों ने छोड़ी सरकारी नौकरी, क्या है वजह?

    हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि सीईटी को लेकर प्रपोजल तैयार किया जा रहा है। यह प्रपोजल सरकार को भेजा जाएगा। इसमें सरकार से पूछा जाएगा कि सीईटी को एक दिन में कराया जाए या ज्यादा दिनों में। सरकार की अनुमति मिलने के बाद तिथि निर्धारित होगी।

    चौटाला पुलिस चौकी प्रभारी आनंद कुमार बने उपनिरीक्षक

    उधर डबवाली में चौटाला पुलिस चौकी प्रभारी आनंद कुमार उपनिरीक्षक बन गए हैं। एसपी दीप्ति गर्ग ने उनके कंधे पर स्टार लगाया। साथ ही कहा कि कंधों पर स्टार लगने के साथ ही जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है, इसलिए पदोन्नत होने वाला पुलिस कर्मचारी और अधिक मेहनत और लगन से अपना कार्य करे।

    पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की नौकरी सेवा, त्याग और समर्पण का भाव है। अक्सर पुलिस कर्मियों को अपने घर से दूर रहकर समाज सेवा के लिए समर्पित रहना पड़ता है।

    उन्होंने कहा कि पुलिस के पास फरियाद लेकर आने वाले पीड़ित व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुनकर उसे जल्दी से जल्दी न्याय दिलाने का प्रयास करें ताकि पीड़ित व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करें तथा समाज में पुलिस की एक बेहतर छवि नजर आए। इस अवसर पर पदोन्नत हुए एसआइ आनंद कुमार ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की।

    यह भी पढ़ें- Haryana Politics: कांग्रेस हाईकमान ने सुरजेवाला और सैलजा को किया पावरफुल, गुटबाजी के बीच दे दी बड़ी जिम्मेदारी