Haryana Sarkari Naukri: हरियाणा में Group-D की जॉब के लिए होगा CET, एक महीने के अंदर हो सकता है एग्जाम
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग चतुर्थ श्रेणी की सरकारी नौकरियों के लिए सीईटी परीक्षा कराने की तैयारी में है। तृतीय श्रेणी की परीक्षा में 12.25 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसकी सफलता से आयोग उत्साहित है। आयोग ने गूगल सर्वे के माध्यम से अभ्यर्थियों से सुझाव मांगे हैं जिन्हें अगली परीक्षा में लागू किया जाएगा। चेयरमैन ने रोल नंबर गलत भरने वाले अभ्यर्थियों को भी राहत दी है।

राज्य ब्यूरो,चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अब चतुर्थ श्रेणी की सरकारी नौकरियों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) का आयोजन कराने की तैयारियों में जुट गया है।
आयोग की कोशिश अगले एक माह में यह परीक्षा करा लेने की है। तृतीय श्रेणी की सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा में 13.48 लाख अभ्यर्थियों में से 12.25 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
सीईटी की सफलतापूर्वक हुई इस परीक्षा की वजह से पूरे देश में हरियाणा सरकार और राज्य कर्मचारी चयन आयोग की धाक जमी है। किसी भी जिले से परीक्षा में व्यवधान अथवा नकल व पेपर लीक माफिया की कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई।
सीईटी परीक्षा की खास बात यह रही कि हर जिले में यातायात व्यवस्था सुगम रही तथा लोगों में बच्चों की सेवा करने का पूरा भाव नजर आया।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अब सीईटी की परीक्षा संपन्न होने के बाद एक गूगल सर्वे कराने का निर्णय लिया है, जिसमें पूछा जा रहा है कि आयोग व सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं तथा परीक्षा शैली से अभ्यर्थी कितने संतुष्ट हैं।
अभ्यर्थियों की ओर से प्राप्त होने वाले सुझावों को चतुर्थ श्रेणी की भर्तियों के लिए होने वाली सीईटी की परीक्षा में लागू किया जाएगा, साथ ही भविष्य में बेहतर पारदर्शी व अभ्यर्थी केंद्रित परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस सर्वे के लिए एक लिंक भी साझा किया है। करीब तीन साल पहले तृतीय श्रेणी की भर्तियों के लिए हुई सीईटी की परीक्षा में 11.50 लाख अभ्यर्थी बैठे थे, जबकि चतुर्थ श्रेणी की भर्तियों के लिए हुई सीईटी की परीक्षा में 8.50 लाख अभ्यर्थी बैठे थे। चतुर्थ श्रेणी की भर्तियों में 10वीं पास तक विद्यार्थी शामिल होते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सीईटी की परीक्षा दे चुके कुछ अभ्यर्थियों की शंकाओं का भी समाधान किया है। हिम्मत सिंह ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों ने अपने रोल नंबर अथवा बुकलेट नंबर गलत भर दिए हैं। ऐसे में किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। कर्मचारी चयन आयोग हर अभ्यर्थी के साथ है और हमारी कोशिश होगी कि इसकी वजह से किसी भी अभ्यर्थी का नुकसान नहीं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।