Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कुशल कामगारों की कमी नहीं, युवाओं को भेजेंगे विदेश...', रोजगार को लेकर CM नायब सैनी ने किया एलान

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 11:19 AM (IST)

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य में कुशल कामगारों की कमी नहीं है। सरकार युवाओं को सुरक्षित तरीके से विदेश भेजने और रोजगार अवसर बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी। गो ग्लोबल दृष्टिकोण से युवाओं को अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई दिशा मिलेगी।

    Hero Image
    Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो,चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में स्किल्ड वर्कर्स की कोई कमी नहीं है। हमारा प्रयास है कि ये युवा पक्के और सुरक्षित तरीके से विदेश जाएं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    \इसके लिए राज्य सरकार हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से पारदर्शी और भरोसेमंद भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार का गो ग्लोबल दृष्टिकोण युवाओं को अंतरराष्ट्रीय रोजगार बाजार में नई दिशा प्रदान करेगा और राज्य की आर्थिक प्रगति को गति देगा।

    मुख्यमंत्री ने सभी स्टेकहोल्डर्स से मिलकर डंकी रूट जैसी अवैध गतिविधियों पर सख्त लगाम लगाने और सही दिशा में समन्वित प्रयास करने का आह्वान किया।

    मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग द्वारा हरियाणा निवास चंडीगढ़ में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक का उद्देश्य राज्य के युवाओं के लिए विदेशों में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना और उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की रणनीति तैयार करना था।

    बैठक में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और विभिन्न विदेशी प्लेसमेंट कंपनियों के साथ समन्वय स्थापित करने पर विशेष जोर दिया गया। इस बैठक में लगभग 20 भर्ती एजेंसियों ने भाग लिया।

    विदेश सहयोग विभाग में मुख्यमंत्री के सलाहकार पवन चौधरी ने बैठक में कहा कि युवाओं को विदेश भेजने के लिए अब तक कई प्रभावी पहल की गई हैं।

    इन पहलों के तहत युवाओं को सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से अंतरराष्ट्रीय रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, बल्कि उन्हें आवश्यक कौशल, भाषा प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार करने के लिए विशेष कार्यक्रम भी शुरू किए जा रहे हैं।

    सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से 5700 रिक्तियां ऑनलाइन जारी की हैं, जिन पर हरियाणा के युवा अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। इन रिक्तियों के माध्यम से युवाओं को मारीशस, इजरायल, रूस, नार्वे, जर्मनी, दुबई और अन्य देशों में पारदर्शी तरीके से बिना खर्ची-पर्ची भेजने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है।

    इस अवसर पर उद्योग, वाणिज्य एवं वन-पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सचिव एके चटर्जी, विदेश मंत्रालय की सचिव नीना मल्होत्रा उपस्थित रहे।