Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में आंगनबाड़ी हेल्परों के लिए खुशखबरी! प्रमोशन कोटा बढ़कर 50% हुआ, खाली पदों पर होंगी भर्तियां

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 10:06 AM (IST)

    हरियाणा सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी हेल्परों के प्रमोशन कोटा को 25% से बढ़ाकर 50% कर दिया है। इस निर्णय से अनुभवी हेल्परों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। प्रमोशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिक्त पदों पर नई भर्तियां की जाएंगी। विधानसभा में मंत्री श्रुति चौधरी ने आंगनबाड़ी केंद्रों और हेल्परों की संख्या की जानकारी दी।

    Hero Image
    हरियाणा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा प्रमोशन

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में अन्य विभागों की तरह महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आते आंगनबाड़ी हेल्परों का भी प्रमोशन किया जाएगा। सरकार ने प्रमोशन कोटा 25 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है, ताकि अनुभवी हेल्परों को आगे बढ़ने का मौका मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमोशन पूरा होने के बाद खाली पदों पर नई भर्ती की जाएगी। विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान झज्जर की विधायक गीता भुक्कल ने आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या, हेल्परों व वर्करों की संख्या व नई भर्तियों के बारे में पूछा।

    इसके जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि हरियाणा में कुल 25,962 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इन केंद्रों के लिए 25,962 वर्कर और 25,450 हेल्पर के पद स्वीकृत हैं। प्रदेश में 23,106 वर्कर और 20,641 हेल्पर ही काम कर रहे हैं।

    आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों के पदों को भरने का प्रस्ताव विभाग के पास काफी समय से विचाराधीन था। सरकार के अगस्त 2022 के निर्देश के मद्देनजर, नियुक्ति के लिए भर्ती नियमों के कारण भर्ती प्रक्रिया अटकी रही।