Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: खुशखबरी! युवाओं की चमकेगी किस्मत, जनरल कैटगिरी के EPBG युवाओं को जल्द मिलेगी सरकारी नौकरी

    Updated: Fri, 12 Jan 2024 09:17 AM (IST)

    हरियाणा में सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईपीबीजी) के युवाओं को लंबित सरकारी नौकरियों (Haryana Govt. Jobs) में जल्दी ही ज्वाइनिंग का लाभ मिल सकता है। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम में 46 युवाओं के नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद अब 18 विभागों के 165 युवाओं को भी राहत की उम्मीद जगी है। कानूनी विवाद के चलते इन कर्मचारियों के नियुक्ति आदेश जारी नहीं हो रहे हैं।

    Hero Image
    सामान्य श्रेणी के गरीब युवाओं को बंधी सरकारी नौकरियां की आस, मिलेगा आरक्षण का लाभ

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana News: हरियाणा में सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईपीबीजी) के युवाओं को लंबित सरकारी नौकरियों (Haryana Govt. Jobs) में जल्दी ही ज्वाइनिंग का लाभ मिल सकता है।

    हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम में 46 युवाओं के नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद अब 18 विभागों के 165 युवाओं को भी राहत की उम्मीद जगी है।

    कानूनी विवाद के चलते नहीं मिली नौकरी

    कानूनी विवाद के चलते इन कर्मचारियों के नियुक्ति आदेश जारी नहीं हो रहे हैं। इनमें अधिकतर कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्होंने सरकारी विभागों में 2015 में आवेदन किया था, जिनके अलग-अलग समय पर रिजल्ट घोषित होते रहे, मगर सामान्य श्रेणी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण देने के प्रविधान के विरुद्ध हाई कोर्ट में केस चले जाने के बाद इन कर्मचारियों की नियुक्तियां लटक गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्राह्मण महाकुंभ में सीएम ने किया था आरक्षण का ऐलान

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में हुई ब्राह्मण महाकुंभ में सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण देने की घोषणा की थी और साथ ही कहा था कि इसके लागू होने में जो भी कानूनी बाधाएं होंगी, उन्हें सरकार हरसंभव तरीके से दूर कराएगी।

    हरियाणा वि्युत प्रसारण निगम में होगी 46 युवाओं की भर्ती

    पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में मजबूत पैरवी के बाद प्रदेश सरकार को ऐसे युवाओं को नियुक्ति देने के आदेश प्राप्त हो गए हैं, जिनकी नियुक्तियां कानूनी अड़चन की वजह से लंबे समय से अटकी हुई थी।

    हरियाणा वि्युत प्रसारण निगम ने हाल ही में 46 युवाओं के नियुक्ति आदेश जारी कर बाकी बचे युवाओं में उम्मीद की किरणें पैदा कर दी हैं। बिजली विभाग में यह नियुक्तियां ग्रिड सब स्टेशन आपरेटर (जीएसओ) के पद पर हुई हैं, जिनका रिजल्ट 28 अगस्त 2018 को आया था। साल 2016 में इन नियुक्तियों के लिए विज्ञापन निकला था।

    इस तरह से किया गया था आरक्षण का प्रविधान

    हरियाणा सरकार ने शिक्षण संस्थानों में दाखिले व सरकारी विभागों में नौकरियों के लिए सामान्य जातियों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए इस आरक्षण का प्रविधान किया था। प्रथम व द्वितीय श्रेणी की नौकरियों में पांच प्रतिशत तथा तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई थी।

    ये लोग आते हैं आरक्षण की श्रेणी

    सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में वैश्य (बनिये), ब्राह्मण, राजपूत और पंजाबी आते हैं। इस आरक्षण के विरुद्ध हाईकोर्ट में कई साल तक केस चला। विभिन्न याचिकाओं की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने याचिका दायर करने वालों को सलाह दी चूंकि ऐसे कई केस सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं, इसलिए वहां अपील की जाए।

    यह भी पढ़ें- आज से जींद के तीन दिवसीय दौरे पर सरसंघचालक मोहन भागवत, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल; यहीं मनाएंगे मकर संक्रांति


    हाईकोर्ट ने क्या कहा? 

    इसके साथ ही 21 दिसंबर 2023 को याचिका संख्या 28996/2023 अमित कुमार बनाम हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने व्यवस्था दी कि सुप्रीम कोर्ट के जो भी आदेश होंगे, ऐसे सभी मामलों में मान्य होंगे।

    तब तक सरकार चाहे तो इन युवाओं को नौकरी पर रख सकती है। फिलहाल यह आदेश सिर्फ एक केस में आए हैं। इसके आधार पर राज्य सरकार बाकी विभागों की नियुक्तियों में एडवोकेट जनरल कार्यालय के माध्यम से मजबूत पैरवी करने की तैयारी में बताई जा रही है।

    यह भी पढ़ें-  Haryana Weather Update: हाड़ कंपा देने वाली ठंड से कांपा हरियाणा, शून्य के करीब पहुंचा पारा; मौसम विभाग ने जताया पूर्वानुमान