Updated: Sat, 06 Sep 2025 07:29 PM (IST)
हरियाणा में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राज्य कर्मचारी आगे आए हैं। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ ने राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया है। महासंघ ने पंजाब की गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी से प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की है। कर्मचारी बिजली बहाल करने और बीमारियों को रोकने में जुटे हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ितों की सहायता के लिए कर्मचारी भी स्वेच्छा से राहत एवं बचाव कार्यों में जुट गए हैं। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ ने विभिन्न राज्यों में भारी बारिश, बाढ़ और तबाही से उत्पन्न गंभीर हालात को देखते हुए सहयोगी संगठनों को भी राहत व बचाव कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने बताया कि महासचिव ए श्रीकुमार ने सभी राज्यों के सहयोगी संगठनों के अध्यक्षों और महासचिवों को पत्र भी लिखा है। उन्होंने बताया कि पंजाब की स्थिति अत्यंत गंभीर है, जहां बड़े पैमाने पर लोग अपने घरों, फसलों और जीवनभर की कमाई से वंचित हो गए हैं।
इसके अतिरिक्त जम्मू-कश्मीर, हरियाणा सहित कई राज्यों में बारिश ने बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने सभी राज्य संगठनों और नेताओं से अपील की है कि वे प्रभावित लोगों की मदद के लिए यथासंभव धनराशि एकत्रित करें और इसे सरकारी तंत्र अथवा किसी भरोसेमंद एजेंसी के माध्यम से राहत कार्यों में लगाएं। साथ ही जरूरतमंदों को भोजन सामग्री, दवाइयां और घरेलू सामान उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया गया है।
लांबा ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बहुत बड़े पैमाने पर बिजली गुल है, जिसे दुरुस्त करना, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करना और पानी उतरने के बाद संभावित बीमारियों के प्रसार को रोकना कर्मचारियों के लिए कठिन और चुनौतीपूर्ण कार्य होगा। इसके बावजूद राज्य कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए जान की परवाह किए बिना राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।