हरियाणा में फिर से हड़ताल की तैयारी में अग्निशमन कर्मी, 23 जून को मंत्रियों के आवास पर देंगे धरना
अग्निशमन कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर फिर से हड़ताल पर जाने की तैयारी में हैं। 23 जून को मंत्रियों के आवास पर धरना देंगे और 29 जून को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल के आवास के सामने प्रदर्शन करेंगे। 9 जुलाई को एक दिन की हड़ताल होगी जिसके बाद भी समाधान न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा सकती है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। मांगों को लेकर अग्निशमन कर्मचारी फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में हैं। अग्निशमन कर्मचारी यूनियन ने चेतावनी दी है कि 23 जून को सभी मंत्रियों के आवास पर धरना देंगे और 29 जून को फरीदाबाद में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल के आवास के सामने प्रदर्शन करेंगे।
9 जुलाई को एक दिन की हड़ताल होगी और फिर भी कोई समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय भी लिया जा सकता है। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की मांगों के समाधान के लिए विपुल गोयल द्वारा चार अप्रैल को गठित की गई कमेटी की पांचवीं बैठक शुक्रवार को महानिदेशक शेखर विद्यार्थी की अगुवाई में हुई।
नगरपालिका कर्मचारी संघ के राज्य महासचिव मांगे राम तिगरा और अग्निशमन कर्मचारी यूनियन के राज्य प्रधान राजिंदर सिनद ने बताया कि बैठक के बाद बताया कि सरकार ने कमेटी को एक महीने के अंदर सभी मांगों का समाधान करने का आदेश दिया था।
दो महीने में पांच बैठकों के बाद 12 जून को फिर से सभी मांगों की प्रोसिडिंग तैयार कर दोबारा से मंत्री के पास भेज दी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अग्निशमन कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने की बजाय टालमटोल करने की नीति पर चल रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मांगों का जल्द समाधान नहीं हुआ तो सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।