Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में किसान भाइयों की बल्ले-बल्ले, अब 70 मीटर तक ट्यूबवेल शिफ्टिंग पर नहीं लगेगा कोई शुल्क

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 12:52 PM (IST)

    किसानों के लिए अच्छी खबर है! उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) ने नलकूप कनेक्शन शिफ्टिंग पर लगने वाले शुल्क को माफ कर दिया है। अब 70 मीटर तक ट्यूबवेल कनेक्शन शिफ्ट कराने पर किसानों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। यह सुविधा कुछ विशेष परिस्थितियों में ही मिलेगी जैसे कि सबमर्सिबल बोर का खराब होना या पानी की लवणता। यूएचबीवीएन ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

    Hero Image
    अब 70 मीटर तक ट्यूबवेल शिफ्टिंग पर नहीं लगेगा कोई शुल्क (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। किसानों को अब नलकूप कनेक्शन की शिफ्टिंग (एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरण) पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।

    हालांकि, यह राहत एक स्थान से दूसरे स्थान पर 70 मीटर तक ही ट्यूबवेल कनेक्शन शिफ्ट कराने वाले किसानों को दी जाएगी, जिन्हें यूएचबीवीएन को कोई शुल्क नहीं देना होगा। यूएचबीवीएन के चीफ इंजीनियर कामर्शियल की ओर से सभी अधीक्षण अभियंताओं, कार्यकारी अभियंताओं और उप मंडल अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि किसान के ट्यूबवेल कनेक्शन को उसके मूल स्थान से 70 मीटर की दूरी के भीतर स्थानांतरित करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बशर्ते कि ट़्यूबल शिफ्टिंग के लिए चयनित नया स्थान उसी किसान या उपभोक्ता के स्वामित्व में हो। इसके अलावा विभाग ने स्पष्ट किया है कि शिफ्टिंग की अनुमति केवल उन्हीं किसानों या फिर कुछ निर्देशित कारणों के चलते दी जाएगी, जिनमें सबमर्सिबल बोर खराब होना, पानी की लवणता, सरकार द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि शामिल हैं।