Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में कोरोना वायरस और स्वाइन फ्लू को लेकर बढ़ी सख्ती, स्वास्थ्य विभाग ने 31 मार्च तक बढ़ाई बंदिशें

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 10:30 AM (IST)

    हरियाणा सरकार ने कोरोना (कोविड-19) और स्वाइन फ्लू (ए एच1एन1) के प्रसार को रोकने के लिए 31 मार्च तक प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने महामारी रोग अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

    Hero Image
    हरियाणा में कोरोना वायरस और स्वाइन फ्लू को लेकर बढ़ी सख्त (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, पंचकूला। हरियाणा में कोरोना (कोविड-19) और स्वाइन फ्लू (ए एच1एन1) से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक बंदिशें बढ़ा दी हैं।

    महामारी रोग अधिनियम 1897 की धारा 2,1,3 और 4 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने तीन मार्च 2024 को जारी आदेशों के क्रम में हरियाणा महामारी रोग इन्फ्लूएंजा ए एच1एन1 विनियमन-2020 और कोविड-19 विनियमन-2020 को अगले साल 31 मार्च तक बढ़ा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। महामारी के दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा करने, बीमारी के प्रसार को रोकने और संक्रमित व्यक्तियों का प्रभावी ढंग से इलाज सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

    बाहर से आने वाले सभी कोरोना मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जाएगी। प्रदेश में अभी तक 16 जिलों में कोरोना मरीज मिल चुके हैं। मंगलवार को भी चार जिलों में 27 मरीज मिले।

    इनमें फरीदाबाद में 12, गुरुग्राम और करनाल में छह-छह तथा पंचकूला में तीन नए संक्रमित सामने आए। प्रदेश में अभी तक कुल 384 संक्रमित मिले हैं, जिनमें 269 ठीक हो चुके हैं।