Haryana Election: दिल्ली और पंजाब के बाद अब हरियाणा की बारी, मनीष सिसोदिया बोले- बस बदलाव के लिए एक मौका दें
हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करते हुए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लोगों से अपील करते हुए एक मौका मांगा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब ने मौका दिया तो हालात बदलकर दिखा दिए। मनीष सिसोदिया बोले कि दिल्ली और पंजाब में अरविंद केजरीवाल ने बेहतरीन काम किया है और अब हरियाणा की बारी है।
जागरण संवाददाता, गन्नौर। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को गन्नौर में हरियाणा के लोगों से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि हरियाणा के बेटे अरविंद केजरीवाल को दिल्ली और पंजाब ने मौका दिया तो हालात बदलकर दिखा दिए अब हरियाणा वालों की बारी है। हरियाणा वाले भी परिवर्तन के लिए एक मौका दें।
'दिल्ली और पंजाब की तरह ही होगा हरियाणा का विकास'
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर हरियाणा के लोग आम आदमी पार्टी पर भरोसा करते हैं तो हरियाणा के सरकारी स्कूल भी शानदार हो सकते हैं और प्राइवेट स्कूलों को फीस को बढ़ने से रोका जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि बिजली के बिल जीरो हो सकते हैं सरकारी अस्पताल शानदार हो सकते हैं। ये सब केजरीवाल करके दिखाएंगे।
यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया बोले- हरियाणा की जनता ने भाजपा पर भरोसा किया, लेकिन बदले में सिर्फ धोखा मिला
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार झाड़ू का बटन दबाएं। आम आदमी पार्टी ने जो दिल्ली और पंजाब में करके दिखाया, ठीक वैसा ही विकास हरियाणा में करके दिखाएंगे। बता दें कि हरियाण विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर वोट डाले जाएंगे। जबकि आठ अक्टूबर नतीजे सामने आएंगे।
यह भी पढ़ें: 'हरियाणा के लोगों को बीजेपी ने दिया धोखा, अब उम्मीद सिर्फ केजरीवाल से', बल्लभगढ़ में रोड शो में बोले सिसोदिया