Haryana: कांग्रेस पर्यवेक्षकों की खंगाली जा रही कुंडली, रिपोर्ट के आधार पर दिग्गजों संग मंथन करेंगे वेणुगोपाल
कांग्रेस प्रभारी की ओर से पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को पूरी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट में जिलाध्यक्ष के लिए जो नाम कामन होंगे उन पर सर्वसम्मति बनाकर जिलाध्यक्ष के रूप में घोषित करने की सिफारिश दीपक बाबरिया की ओर से किए जाने की संभावना है। प्रभारी की रिपोर्ट मिलने के बाद केसी वेणुगोपाल हरियाणा कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं से अलग-अलग चर्चा करेंगे।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की सूची इस माह के अंत तक ही आने के आसार हैं। हैदराबाद में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से लौटकर आने के बाद हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने पार्टी पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट को खंगालना चालू कर दिया है।
पूरी रिपोर्ट सौंपी जाएगी
पर्यवेक्षकों ने एक जिले में जिलाध्यक्ष के लिए तीन से आठ सदस्यों के नामों का पैनल प्रदेश प्रभारी को सौंपा है। प्रदेश प्रभारी अब अपनी रिपोर्ट कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को सौंपेंगे, जो इस सप्ताह के अंत तक दिए जाने की संभावना है। कांग्रेस प्रभारी की ओर से पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को अपनी संस्तुति के साथ पूरी रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
इस रिपोर्ट में जिलाध्यक्ष के लिए जो नाम कामन होंगे, उन पर सर्वसम्मति बनाकर जिलाध्यक्ष के रूप में घोषित करने की सिफारिश दीपक बाबरिया की ओर से किए जाने की संभावना है। प्रभारी की रिपोर्ट मिलने के बाद केसी वेणुगोपाल हरियाणा कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं से अलग-अलग चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ेंः 'अभय कहते थे भूपेंद्र हुड्डा ने ओपी चौटाला को जेल करवाई, अब उन्ही को न्योता दे रहे'- बिजली मंत्री रणजीत चौटाला
दिग्गजों के साथ होगी चर्चा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी सैलजा, किरण चौधरी और कैप्टन अजय यादव के साथ केसी वेणुगोपाल की चर्चा होगी।
इन सभी नेताओं से प्रभारी की रिपोर्ट को साझा करते हुए विभिन्न जिलों के लिए आने वाले प्रस्तावित जिलाध्यक्षों के नामों पर चर्चा होगी। सर्वसम्मति बन गई तो ठीक वरना पार्टी महासचिव की ओर से अपने स्तर पर जिलाध्यक्षों की घोषणा किए जाने की संभावना है।
इस बात की बहुत कम उम्मीद है कि जिलाध्यक्षों के चयन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पसंद और नापसंद को अनदेखा किया जाएगा। कांग्रेस हाईकमान इस बात का आकलन करने में लगा है कि हरियाणा में कौन-कौन से नेता पिछले लंबे समय से सक्रिय हैं और कौन से नेता अवसर निकालकर हरियाणा में अपनी सक्रियता दिखाने के लिए कार्यक्रम करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।