Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'हमें त्याग करना चाहिए, ऑफर तो मुझे भी मिले', विनेश-बजरंग के कांग्रेस ज्वाइन करने पर साक्षी मलिक क्यों नाराज हुईं?

Sakshee Malikkh on Vinesh Phogat Bajrang Punia Congress Joining दिग्गज पहलवान साक्षी मलिक ने विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के कांग्रेस ज्वाइन करने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे भी ऑफर मिला था लेकिन मैं जिस चीज के लिए आंदोलन शुरू किया था। उसे अंतिम पड़ाव पर लेना जाना चाहती हूं। विनेश और बजरंग पूनिया का यह निजा फैसला है।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 06 Sep 2024 02:34 PM (IST)
Hero Image
Haryana Election 2024: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस ज्वाइन करने पर क्या बोलीं साक्षी मलिक।

डिजिटल डेस्क, पंचकूला। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया थोड़ी देर में कांग्रेस में शामिल होंगे। दोनों पहलवानों के कांग्रेस ज्वाइन करने पर रेसलर साक्षी मलिक ने बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यह दोनों पहलवानों का निजी फैसला है। लेकिन मेरा मानना है कि हमें त्याग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमारा जो आंदोलन था, बहन-बेटियों की जो लड़ाई थी, उसे गलत रूप ना दिया जाए। मेरी लड़ाई जारी है। मैं अभी भी उस पर डटकर खड़ी हूं। महिलाओं का रेसलिंग में जो शोषण होता था, हमारा आंदोलन जारी है। मैं हमेशा रेसलिंग के लिए सोचती हूं, काम करती हूं और आगे भी काम करती रहूंगी।

'बहन-बेटियां का शोषण खत्म होने के बाद ही दम लूंगी'

साक्षी मलिक ने कहा कि मेरे पास भी ऑफर आया था, लेकिन मुझे लगा कि मैंने जो शुरुआत की है, उसे आखिरी पड़ाव तक लेकर जाऊं। जब-तक बहन-बेटियों का शोषण बंद नहीं हो जाता, तब-तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक का निजी फैसला है। उन्हें लगा कि वहां उसे बेहतर दिख रहा है, इसलिए वे लोग वहां गए।

यह भी पढ़ें- Vinesh Phogat: 'देश की नहीं कांग्रेस की बेटी बनना चाहती हैं', रेसलर विनेश फोगाट पर अनिल विज का तंज

'मेरा किसी भी पार्टी से लगाव नहीं'

बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के लिए चुनाव प्रचार करने पर साक्षी मलिक ने कहा कि मैं रेलवे में जॉब करती हूं। मेरा किसी भी राजनीतिक दल से ना तो लगाव है ना ही द्वेष है। मेरी लड़ाई सिर्फ एक ही आदमी बृजभूषण सिंह से है।

यह भी पढ़ें- LIVE: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात, कुछ ही देर में थामेंगे कांग्रेस का 'हाथ'