Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Election 2024: चुनावी माहौल में मर्यादा भूलने लगे माननीय, आचार संहिता के उल्लंघन की एक हजार शिकायतें दर्ज

    हरियाणा में मतदान के कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इसी क्रम में कुछ राजनेता आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन किया है। इस तरह की कम से कम हजार शिकायतें दर्ज हुई हैं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने दो मंत्री तीन विधायकों और पूर्व मंत्री सहित कई नेताओं को नोटिस भेजा है।

    By Sudhir Tanwar Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 30 Aug 2024 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    हरियाणा में नेता आचार आदर्श संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आते-आते कई माननीय मर्यादाएं भूलने लगे हैं। सी-विजिल एप पर अब तक आचार संहिता के उल्लंघन की एक हजार से अधिक शिकायतें पहुंच चुकी हैं।

    इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने दो मंत्री, तीन विधायकों और पूर्व मंत्री सहित कई नेताओं को नोटिस भेजा है।

    हरियाणा में पहली अक्टूबर को मतदान होगा। मतदान से पहले चुनाव आयोग सभी राजनीतिक दलों के साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं और उनके समर्थकों की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर तुरंत नोटिस थमाए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन नेताओं को दिया नोटिस

    अभी तक चुनाव आयोग की ओर से शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता, परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल, पूर्व पंचायत मंत्री एवं टोहाना से जजपा विधायक देवेंद्र बबली, फतेहाबाद से भाजपा विधायक दूड़ाराम, सिरसा से हलोपा विधायक गोपाल कांडा और उनके भाई व भाजपा नेता गोविंद कांडा तथा पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को नोटिस दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- CM पद पर रार नहीं! सैलजा, सुरेजवाला और हुड्डा को चुनाव नहीं लड़ाने के पीछे कांग्रेस को सता रहा इस बात का डर

    सी-विजिल एप पर अभी तक फरीदाबाद और सिरसा जिले में सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं। चुनाव आयोग द्वारा सी-विजिल एप पर आने वाली शिकायतों की सत्यतता जांचने के बाद तुरंत नोटिस भिजवाया जाता है। इसके साथ ही आयोग की निगरानी कमेटियां भी फील्ड में हर गतिविधि पर नजर रख रही हैं।

    इन जिलों में इतनी शिकायतें

    • अंबाला-32
    • भिवानी-18
    • चरखी दादरी- 0
    • फरीदाबाद-181
    • फतेहाबाद-06
    • गुरुग्राम-86
    • हिसार-62
    • झज्जर-12
    • जींद- 22
    • कैथल 54
    • कुरुक्षेत्र 24
    • महेंद्रगढ़ 03
    • नूंह-05
    • पलवल- 10
    • पंचकूला- 68
    • पानीपत- 07
    • रेवाड़ी- 22
    • रोहतक- 105
    • सिरसा- 104
    • सोनीपत- 60
    • यमुनानगर- 85

    यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: सैलजा की मदद करने वाले देवेंद्र बबली की हुड्डा ने रोकी एंट्री, कांग्रेस ने टिकट देने से किया इनकार