Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Election 2024: '121 कामों की लिस्ट के साथ तैयार हूं', स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने भूपेंद्र हुड्डा को दी चुनौती

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Tue, 20 Aug 2024 03:18 PM (IST)

    हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मैंने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का रिकॉर्ड तैयार किया है। मैं कांग्रेस पार्टी और भूपिंदर सिंह हुड्डा से पूछना चाहता हूं कि वे पंचकूला में अपने 10 साल के रिकॉर्ड के साथ आएं। ताकि लोगों को पता चल सके कि उन्होंने पंचकूला और यहां के लोगों की किस तरह उपेक्षा की वहां विकास का एक भी काम नहीं हुआ।

    Hero Image
    Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता (एजेंसी फोटो)

    एएनआई, पंचकूला। हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसी क्रम में राजनीतिक दलों की भी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

    इसी कड़ी में हरियाणा में भाजपा भी चुनाव के लिए तैयार दिख रही है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि मैंने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का रिकॉर्ड तैयार कर लिया है।

    ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा मैं कांग्रेस पार्टी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछना चाहता हूं कि वे पंचकूला में अपने दस साल के रिकॉर्ड के साथ आएं। फिर लोग जानेंगे कि उन्होंने पंचकूला और यहां के लोगों की किस तरह से उपेक्षा की है। वहां विकास का एक भी काम नहीं हुआ है मैंने अपने द्वारा किए गए 121 कामों की एक लिस्ट तैयारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Vidhan Sabha Election 2024: हरियाणा के चुनावी रण में ज्यादातर दिग्गज उतारेगी भाजपा, लागू होगा मध्यप्रदेश का फार्मूला

    कांग्रेस और भाजपा में टक्कर

    ज्ञात हो कि हरियाणा चुनाव में स्थानीय पार्टियों से इतर राष्ट्रीय पार्टियों में चुनावी टक्कर की संभावनाएं ज्यादा नजर रही है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा ने पांच-पांच सीटें जीती थीं।

    कांग्रेस ने जहां पिछले लोकसभा चुनाव में कोई भी सीट नहीं जीती थीं। वहीं इस आम चुनाव में पार्टी ने पांच सीटें जीतकर सीधा भाजपा को टक्कर दी। अब देखना यह है कि क्या विधानसभा चुनाव में भी पार्टी अपना यह जादू बरकरार रख पाने में सफल हो पाएगी।

    एक अक्टूबर को होना है चुनाव

    बता दें कि हरियाणा में सभी 90 सीटों पर एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं चार अक्टूबर को चुनाव परिणाम सामने आएंगे। चुनाव के दौरान बहुमत बरकरार रखना भाजपा के बड़ी चुनौती साबित होगी। वहीं, कांग्रेस में आपसी गुटबाजी भी कहीं न कहीं पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में नुकसान पहुंचा सकती है।

    यह भी पढ़ें- Vidhan Sabha Election 2024: हरियाणा के चुनावी रण में ज्यादातर दिग्गज उतारेगी भाजपा, लागू होगा मध्यप्रदेश का फार्मूला