हरियाणा जिला अध्यक्षों की घोषणा से पार्टी में खुशी की लहर, कुमारी सैलजा ने की हाईकमान की तारीफ
हरियाणा में जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद पार्टी नेताओं में खुशी की लहर है। कुमारी सैलजा ने हाईकमान की प्रशंसा करते हुए कहा कि 11 साल बाद संगठन बनने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है। निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मौका मिला है और जल्द ही जिला कार्यकारिणी का गठन होगा जिससे संगठन को मजबूती मिलेगी।

राज्य ब्यूरो, पंचकूला। हरियाणा में जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा जिस तरह से हुई है, पार्टी नेता खुश नजर आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले ही पार्टी हाईकमान की तारीफ कर चुके हैं।
शुक्रवार को पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने शीर्ष नेतृत्व की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 11 साल से प्रदेश में पार्टी का संगठन नहीं था, जिसके अभाव में हम सभी को खल रहा था। अब जब जिलाध्यक्ष बना दिए गए तो जिला और प्रदेश स्तर पर संगठन मजबूती से खड़ा हो जाएगा।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जो लिस्ट जारी हुई, उससे हम तो खुश हैं ही, पार्टी के सभी नेता प्रसन्न हैं। चयन में किसी तरह का भेदभाव नहीं करते हुए हाईकमान ने उन्हीं चेहरे को आगे किया जो पार्टी के साथ निष्ठा से जुड़े हुए हैं।
जिला स्तर पर पूरे प्रदेश में हमारा संगठन बन गया है और जल्द जिले की कार्यकारिणी भी बनेगी। हमारे कार्यकर्ताओं को ढंग से मजबूती के साथ करने के लिए एक जगह मिली है। कार्यकर्ताओं में एक नया उत्साह पैदा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।