सरसों-रबी फसलों की बुवाई के लिए यूरिया की दिक्कत, किसान बोले- नहीं मिल रहा स्टॉक, हरियाणा सरकार ने किया ये दावा
हरियाणा में सरसों और रबी फसलों की बुवाई के सीजन में डीएपी की कमी से किसान परेशान हैं। सरकार का कहना है कि डीएपी का पर्याप्त स्टॉक है पर किसानों को जरूरत के मुताबिक बैग नहीं मिल रहे हैं। कृषि विभाग डीएपी के विकल्प के रूप में सिंगल सुपर फास्फेट और एनपीके इस्तेमाल करने की सलाह दे रहा है लेकिन किसान इन्हें खरीदने को तैयार नहीं।

राज्य ब्यूरो, पंचकूला। हरियाणा में सरसों तथा रबी की अन्य फसलों की बुवाई का सीजन है। किसानों को खेतों में डालने के लिए डीएपी (डाई अमोनियम फास्फेट) और यूरिया की जरूरत है।
प्रदेश सरकार का दावा है कि डीएपी तथा यूरिया का पूरा स्टाक है, जबकि अधिकतर जिलों में किसानों को डीएपी के पर्याप्त बैग नहीं मिल रहे हैं। पांच की जरूरत है तो दो बैग ही कृषि रक्षा केंद्रों से मिल रहे हैं।
हालांकि डीएपी के विकल्प के रूप में बाजार में सिंगल सुपर फास्फेट (एसएसपी) और एनपीके (नाइट्रोजन,फास्फोरस- पाेटेशियम) उर्वरक मौजूद हैं। किसानों को कृषि रक्षा केंद्र से एसएसपी तथा एनपीके लेने की सलाह भी दी जा रही लेकिन किसान खरीदने काे तैयार नहीं होते हैं।
जबकि डीएपी की रेवाड़ी, नारनौल, फतेहाबाद, जींद हिसार तथा प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी कमी है। पहले भेजे गए स्टाक में डिमांड के मुताबिक आधे बैग भी नहीं भेजे गए।
नारनौल में चार लाख बैग की जरूरत थी तो 80 हजार बैग ही अभी तक भेजे गए। इसी तरह रेवाड़ी नूंह और अन्य जिलों में भी तीस से चालीस प्रतिशत बैग ही आए हैं। जिसकी वजह से किसानों को दो बैग ही डीएपी के मिल रहे हैं।
उसके लिए भी सुबह लाइन लगानी पड़ती है। जो किसान जागरूक हैं वह डीएपी के पीछे नहीं दौड़ रहे हैं। वह एसएसपी और एनपीके का प्रयोग कर सरसों की अगेती बुवाई भी कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।