'जलभराव से फसल बर्बाद, किसानों को मिले 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा', रणदीप सुरजेवाला की सरकार से मांग
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार से जलभराव से प्रभावित किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण 30 लाख एकड़ से अधिक फसल बर्बाद हो गई है। उन्होंने सरकार पर किसानों को सर्वे और पोर्टल में उलझाने का आरोप लगाया और फसलों की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित करने की मांग की।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। कांग्रेस महासचिव और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश सरकार जलभराव से प्रभावित किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देकर उनके नुकसान की भरपाई करे। साथ ही भूमिहीन मजदूरों को प्रति परिवार 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाए।
सुरजेवाला ने कहा कि बाजरे व धान सहित खरीफ की सभी फसलें, जिनकी मंडी में आवक शुरू हो चुकी है, उनकी युद्धस्तर पर खरीद आरंभ की जाए तथा सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित की जाए। उन्होंने दावा किया कि 30 लाख एकड़ से अधिक फसल बर्बाद हो चुकी है।
प्रशासन के नकारापन के कारण जल निकासी नहीं हो पाने के चलते हजारों एकड़ में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। लगातार जलभराव के कारण धान तथा कपास की फसलें बीमारियों का शिकार हो रही हैं।
सुरजेवाला ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा में बाजरे की फसल पकने का सीजन है, लेकिन खेत में पानी खड़ा है और सरकार ने खरीद शुरू नहीं की। अभी हालात ये हैं कि बाजरे की फसल इधर खेत में बदहाल है और उधर मंडी में खरीदी ना होने से किसान बेहाल हैं। सरकार किसानों को सहारा देने की बजाय उन्हें सर्वे और पोर्टल में उलझाए हुए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।