Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'सरकार ने श्रीकृष्ण की कर्मभूमि हरियाणा को अपराधियों और गैंगस्टरों के हवाले किया', सुरजेवाला का BJP पर तीखा प्रहार

    Updated: Sat, 25 Oct 2025 07:21 PM (IST)

    कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा में बढ़ते अपराधों पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून का डर खत्म हो गया है और अपराधी बेखौफ हो गए हैं। उन्होंने एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि हरियाणा अपराध के मामले में देश में चौथे स्थान पर है, जहाँ हत्या, दुष्कर्म और अपहरण जैसी घटनाएँ आम हो गई हैं।

    Hero Image

    हरियाणा में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को चंडीगढ़ में जारी बयान में कहा कि ‘हरियाणा अब कानून नहीं, अपराधियों की चौपाल बन चुका है। भगवान श्रीकृष्ण की कर्मभूमि हरियाणा को अपराधियों, माफियाओं और गैंगस्टरों के हवाले कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरजेवाला ने कहा कि आज हालत यह हैं कि हरियाणा पुलिस, जिसका काम जनता की सुरक्षा है, वह खुद सरकार की ईज आफ डुइंग क्राइम की लहर में बह रही है। गांव से लेकर शहर तक कानून का भरोसा गायब और अपराध का खौफ आम लोगों की जिंदगी में उतर चुका है।

    उन्होंने सोनीपत में हुए दोहरे हत्याकांड, यमुनानगर में व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना, अंबाला में रूसी पर्यटक के साथ लूट, पानीपत में एसआइ द्वारा एनकाउंटर की धमकी दिए जाने पर सरकार को घेरते हुए कहा कि यह चार घटनाएं ही बता देती हैं कि हरियाणा में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची।

    सुरजेवाला ने एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि हरियाणा अब देश का चौथा सबसे अपराधग्रस्त राज्य बन गया है। रिपोर्ट के अनुसार यहां हर दिन तीन हत्याएं, पांच दुष्कर्म, नौ अपहरण और महिलाओं के खिलाफ 46 अपराध हो रहे हैं।

    प्रति एक लाख की आबादी पर 740 अपराध के मामले दर्ज हैं। चार्जशीट दाखिल करने की दर सिर्फ 56 प्रतिशत और दोष सिद्धि की दर मात्र 13.6 प्रतिशत है। आधे से ज्यादा मामले झूठे साबित होते हैं, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।