'सरकार ने श्रीकृष्ण की कर्मभूमि हरियाणा को अपराधियों और गैंगस्टरों के हवाले किया', सुरजेवाला का BJP पर तीखा प्रहार
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा में बढ़ते अपराधों पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून का डर खत्म हो गया है और अपराधी बेखौफ हो गए हैं। उन्होंने एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि हरियाणा अपराध के मामले में देश में चौथे स्थान पर है, जहाँ हत्या, दुष्कर्म और अपहरण जैसी घटनाएँ आम हो गई हैं।

हरियाणा में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को चंडीगढ़ में जारी बयान में कहा कि ‘हरियाणा अब कानून नहीं, अपराधियों की चौपाल बन चुका है। भगवान श्रीकृष्ण की कर्मभूमि हरियाणा को अपराधियों, माफियाओं और गैंगस्टरों के हवाले कर दिया गया है।
सुरजेवाला ने कहा कि आज हालत यह हैं कि हरियाणा पुलिस, जिसका काम जनता की सुरक्षा है, वह खुद सरकार की ईज आफ डुइंग क्राइम की लहर में बह रही है। गांव से लेकर शहर तक कानून का भरोसा गायब और अपराध का खौफ आम लोगों की जिंदगी में उतर चुका है।
उन्होंने सोनीपत में हुए दोहरे हत्याकांड, यमुनानगर में व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना, अंबाला में रूसी पर्यटक के साथ लूट, पानीपत में एसआइ द्वारा एनकाउंटर की धमकी दिए जाने पर सरकार को घेरते हुए कहा कि यह चार घटनाएं ही बता देती हैं कि हरियाणा में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची।
सुरजेवाला ने एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि हरियाणा अब देश का चौथा सबसे अपराधग्रस्त राज्य बन गया है। रिपोर्ट के अनुसार यहां हर दिन तीन हत्याएं, पांच दुष्कर्म, नौ अपहरण और महिलाओं के खिलाफ 46 अपराध हो रहे हैं।
प्रति एक लाख की आबादी पर 740 अपराध के मामले दर्ज हैं। चार्जशीट दाखिल करने की दर सिर्फ 56 प्रतिशत और दोष सिद्धि की दर मात्र 13.6 प्रतिशत है। आधे से ज्यादा मामले झूठे साबित होते हैं, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।