Covid Case: हरियाणा में बढ़ने लगे कोरोना के केस, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग; संक्रमितों का आंकड़ा 50 पार
हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं खासकर गुरुग्राम फरीदाबाद और करनाल में। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी उपाय करने की सलाह दी गई है। राज्य में अब तक 52 मामले सामने आए हैं जिनमें से 24 मरीज ठीक हो चुके हैं।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। अधिकतर केस दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद के अलावा करनाल जिले में पाए जा रहे हैं। राजधानी चंडीगढ़ से सटे पंचकूला में भी कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में रविवार को कोरोना के सात नये केस सामने आए, जबकि पूरे राज्य में अभी तक कोरोना के 52 मामले सामने आ चुके हैं। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है, ताकि लोगों में किसी तरह का पेनिक न फैले और कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने की स्थिति में अस्पतालों में इलाज के पूरे इंतजाम हों।
अलर्ट मोड पर हैं अस्पताल
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा है कि राज्य के अस्पताल अलर्ट मोड पर हैं और इलाज के सभी बंदोबस्त हैं। किसी भी अस्पताल में कहीं कोई कमी नहीं है। इसलिए लोगों को पेनिक होने की जरूरत नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से कहा है कि वे कोरोना से बचाव के लिए जरूरी इंतजाम हैं, उन पर अमल करें। अस्पतालों को सभी सुविधाएं और चिकित्सा व्यवस्थाएं करने के निर्देश दे दिए गए हैं। सभी सिविल सर्जनों से कहा गया है कि वे अपने-अपने जिलों में कोरोना से बचाव के बंदोबस्त की समीक्षा अस्पतालों में करें। अस्पतालों में आने वाले गंभीर श्वसन बीमारी से संबंधित सभी मरीजों की कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
किस जिले में कितने केस?
रविवार को गुरुग्राम में कोरोना से सबसे अधिक चार केस सामने आए हैं। गुरुग्राम दिल्ली के सबसे नजदीक है। फरीदाबाद, करनाल और पंचकूला में कोरोना का एक-एक केस सामने आया है। गुरुग्राम में कुल 12, फरीदाबाद में छह, करनाल में चार, यमुनानगर व हिसार में एक-एक तथा पंचकूला में चार केस कोरोना के एक्टिव हैं।
52 केस में 24 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। कुल मामलों में गुरुग्राम में सबसे अधिक 23 केस और फरीदाबाद में 17 केस कोरोना के सामने आएहैं। करनाल में छह, पचंकूला में चार और हिसार व यमुनानगर में एक-एक केस कोरोना का अभी तक आ चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।