बिहार की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे दीपेंद्र हुड्डा, हरियाणा में भी रैली हो रही प्लान?
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के नेतृत्व में हरियाणा के कांग्रेसी नेता बिहार में इंडी गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे। यह यात्रा भाजपा पर वोट चोरी के आरोपों के बीच निकाली जा रही है। हरियाणा के नेता बिहार में यात्रा का अनुभव लेकर सितंबर में हरियाणा में ऐसी ही यात्रा की रणनीति बनाएंगे।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। भाजपा पर वोट चोरी करने का आरोप लगा बिहार में इंडी गठबंधन की ओर से निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा में अब हरियाणा के भी कांग्रेसी नेता नजर आएंगे।
यहां से कई कांग्रेसी सांसद तथा जिलाध्यक्ष शुक्रवार शाम पटना के लिए रवाना हो गए। वहां से वह अलग-अलग जगहों पर आयोजित होने वाली यात्रा में शामिल होंगे।
वहां की यात्रा को देखने के बाद वह हरियाणा में सितंबर माह में निकाली जाने वाली वोटर अधिकार यात्रा के लिए रणनीति भी तैयार करेंगे।
कांग्रेसियों का एक दल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव( संगठन) केसी वेणुगोपाल की अगुवाई में नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से रवाना हुआ।
दूसरा दल सोमवार को जाएगा। पहले दल में केसी वेणुगोपाल के साथ रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व विधायक नीरज शर्मा तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप सिंह तथा कांग्रेस के गुरुग्राम (ग्रामीण ) जिलाध्यक्ष वर्धन यादव नजर आए।
एयर पोर्ट जाने से पहले दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के विरोध में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तथा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अगुवाई में वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है।
जिसका लोगों में असर भी देखने को मिल रहा है। 17 अगस्त से आरंभ हुई यात्रा का समापन एक सितंबर को गांधी मैदान में होना है।
बता दें कि बिहार के तर्ज पर कांग्रेस हरियाणा में भी चुनाव आयाेग को कठघरे में खड़ा करने के लिए वोटर अधिकार यात्रा निकालने का प्लान बना चुकी है।
पार्टी अब मान रही कि जिन सीट पर पार्टी के उम्मीदवार कम अंतर से हारे वह हारे नहीं उन्हें साजिश कर हराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।