Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा कांग्रेस के लिए संजीवनी साबित होंगी संविधान बचाओ रैलियां? फील्ड पर उतरेंगे हुड्डा समेत ये बड़े नेता

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 03:40 PM (IST)

    हरियाणा कांग्रेस ने संविधान बचाओ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है जिसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा जैसे प्रमुख नेता शामिल होंगे। ये नेता रैलियों में भाग लेंगे और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच रैलियां होने वाली थीं लेकिन अब जिला और हलका स्तर पर 3 से 17 मई तक आयोजित की जाएंगी।

    Hero Image
    हरियाणा कांग्रेस करेगी संविधान बचाओ रैलियों का आयोजन (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) ने हाईकमान के निर्देश पर राज्य में ‘संविधान बचाओ’ कार्यक्रम और रैलियां करने की रूपरेखा तैयार कर ली है। इन कार्यक्रमों के लिए पार्टी ने सभी प्रमुख नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी।

    कांग्रेस के राज्य स्तरीय वरिष्ठ नेताओं की जिलेवार कमेटियां बनाकर ड्यूटी लगाई गई है। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद की अध्यक्षता में पिछले सप्ताह नई दिल्ली में हुई बैठक में राज्य में संविधान बचाओ कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन कार्यक्रमों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान और रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा विशेष रूप से शामिल होंगे।

    रैलियों के लिए इन्हें मिली जिम्मेदारी

    हरियाणा कांग्रेस के तीनों कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज, रामकिशन गुर्जर और सुरेश गुप्ता को भी विभिन्न जिलों में कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला व कैप्टन अजय यादव गुट के नेताओं को भी स्थान दिया गया है।

    कांग्रेस हाईकमान के निर्देशों के मुताबिक राज्य में 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच प्रदेश स्तरीय रैलियां की जानी थी, लेकिन हरियाणा में प्रदेश स्तरी रैलियां होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। जिला व हलका स्तर के कार्यक्रमों की रूपरेखा बन चुकी है।

    तीन से 10 मई तक जिला स्तर पर संविधान बचाओ रैलियां होंगी। इसके बाद 11 से 17 मई तक विधानसभा स्तरीय रैलियां होंगी। 20 से 30 मई तक प्रदेश में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा।

    अंबाला व पंचकूला में कमान संभालेंगे वरुण चौधरी

    कांग्रेस ने अंबाला व पंचकूला जिलों की कमेटियों की कमान अंबाला के सांसद वरुण चौधरी को सौंपी है। अंबाला की कमेटी में कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रामकिशन गुर्जर को सह-इंचार्ज लगाया गया है। अंबाला शहर के विधायक निर्मल सिंह कन्वीनर होंगे।

    नारायणगढ़ की विधायक शैली गुर्जर व मुलाना की विधायक पूजा चौधरी को कमेटी में बतौर सदस्य शामिल किया गया है। पंचकूला की कमेटी में विधायक चंद्रमोहन बिश्नोई कन्वीनर होंगे, जबकि पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी को सदस्य बनाया गया है। यमुनानगर की कमेटी के चेयरमैन भी सांसद वरुण मुलाना होंगे। उनके साथ अकरम खान, रमन त्यागी व रेणु बाला की ड्यूटी लगाई गई है।

    गुरुग्राम-नूंह जिले देखेंगे जितेंद्र भारद्वाज

    हरियाणा कांग्रेस ने कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज को गुरुग्राम व नूंह जिलों का चेयरमैन बनाया गया है। गुरुग्राम जिले की कमेटी में मोहित ग्रोवर कन्वीनर होंगे।

    वर्द्धन यादव, पारुल चौधरी तथा रोहतास खटाना को गुरुग्राम जिले की कमेटी में बतौर सदस्य शामिल किया गया है। इसी तरह से नूंह की कमेटी में विधायक आफताब अहमद कन्वीनर होंगे। मोहम्मद इलियास खान तथा मामन खान इंजीनियर को कमेटी में सदस्य बनाया गया है।

    कुरुक्षेत्र अशोक अरोड़ा और सोनीपत ब्रह्मचारी के पास

    कुरुक्षेत्र जिले की कमेटी के चेयरमैन पूर्व स्पीकर व विधायक अशोक अरोड़ा होंगे। उनके साथ रामकरण काला, मनदीप सिंह चट्ठा व मेवा सिंह को जोड़ा गया है। कैथल की कमेटी के चेयरमैन विधायक आदित्य सुरजेवाला होंगे। उनके साथ विकास साहरण, देवेंद्र हंस व सुल्तान सिंह जड़ौला को लगाया गया है।

    सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी को जींद व सोनीपत की कमेटियों का चेयरमैन लगाया गया है। जींद में उनके साथ सुभाष गंगोली, महावीर गुप्ता, बृजेंद्र सिंह, विनेश फोगाट व सतबीर सिंह होंगे।

    सोनीपत की कमेटी में इंदुराज नरवाल, सुरेंद्र पंवार, जगबीर सिंह मलिक, कुलदीप शर्मा, जयवीर सिंह वाल्मीकि व जयभगवान आंतिल को शामिल किया गया है।

    दीपेंद्र संभालेंगे रोहतक, झज्जर व रेवाड़ी जिले

    रोहतक, झज्जर व रेवाड़ी जिलों की कमेटियों का नेतृत्व रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने हाथों में लिया है। दीपेंद्र के साथ बीबी बतरा, शकुंतला खटक व बलराम दांगी जोड़े गए हैं।

    झज्जर में गीता भुक्कल, रघुबीर सिंह कादियान, कुलदीप वत्स और राजेंद्र जून की ड्यूटी लगी है। रेवाड़ी की कमेटी में दीपेंद्र का सहयोग पूर्व विधायक चिरंजीव राव, एमएल रंगा व जगदीश यादव करेंगे।

    सिरसा-फतेहाबाद में सैलजा को कमान

    सिरसा व फतेहाबाद जिलों की कमान पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा को दी है। सिरसा जिले में सैलजा के साथ शीशपाल केहरवाला, भरत सिंह बेनीवाल, गोकुल सेतिया, अमित सिहाग व सर्वमित्र कांबोज की ड्यूटी लगाई गई है। फतेहाबाद जिले में परमवीर सिंह, बलवान सिंह दौलतपुरिया व जरनैल सिंह कुमारी सैलजा का सहयोग करने के लिए कमेटी में काम करेंगे।

    हिसार का नेतृत्व करेंगे जयप्रकाश ‘जेपी’

    हिसार जिले में होने वाली जिला व हलका स्तर की रैलियों की रूपरेखा यहां से सांसद जयप्रकाश ‘जेपी’ तैयार करेंगे। उकलाना विधायक नरेश सेलवाल को जेपी के साथ कमेटी का कन्वीनर बनाया गया है।

    आदमपुर विधायक चंद्रप्रकाश, नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, अनिल मान व राहुल मक्कड़ को कमेटी में बतौर सदस्य शामिल किया है।

    करनाल संसदीय क्षेत्र में दिव्यांशु बुद्धिराजा

    करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके दिव्यांशु बुद्धिराजा को करनाल व पानीपत जिले का चेयरमैन लगाया गया है। पानीपत में उनके साथ वीरेंद्र कुमार शाह, धर्म सिंह छोक्कर, बलबीर सिंह वाल्मीकि व सचिन कुंडू काम देखेंगे।

    इसी तरह से करनाल जिला में उनका सहयोग करने के लिए पार्टी ने सुरेश गुप्ता, सुमिता सिंह, राकेश कांबोज, धर्मपाल सिंह गोंदर, शमशेर सिंह गोगी व वीरेंद्र सिंह राठौर को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।

    ये भी पढ़ें- हरियाणा में अनिल विज ने कर दी मौज, ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट की बढ़ी दी वैधता; पढ़ें अब कितने साल तक मिलेगा लाभ

    ये भी पढ़ें- हरियाणा की राजनीति में चौधरी चरण सिंह के पोते की इंट्री, जयंत चौधरी की पार्टी लड़ेगी चुनाव