Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मोदी जी रात 2 बजे भी बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़े', CM सैनी ने मुआवजा देने के लिए जताया प्रधानमंत्री का आभार

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 07:24 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाढ़ और आपदा प्रभावित लोगों को मुआवजा देने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर नागरिक को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं और संकट में मदद करते हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा की विशेष पैकेज की मांग पर उन्होंने कहा कि केंद्र हमेशा मदद के लिए तत्पर रहता है।

    Hero Image
    CM सैनी ने PM मोदी द्वारा आपदा प्रभावित लोगों को मुआवजा देने पर आभार जताया (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा के विधायकों, मंत्रियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाढ़ और आपदा प्रभावित लोगों को मुआवजा देने के ऐलान पर आभार जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने कहा, “देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं। जब भी देश में प्राकृतिक आपदा आई है, मोदी जी रात के 2 बजे भी मौके पर खड़े होकर पीड़ितों के साथ नजर आए हैं। यही संवेदनशील सरकार है जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही है। प्रधानमंत्री हर नागरिक को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं और संकट की घड़ी में स्वयं मदद पहुंचाते हैं।’’

    भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा हरियाणा को विशेष पैकेज दिए जाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ती है, केंद्र कभी पीछे नहीं हटता और तुरंत मदद उपलब्ध कराता है। उन्होंने कहा, “हम परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि ऐसी स्थिति न आए, लेकिन अगर आती है तो केंद्र सरकार तुरंत सहायता करती है।”

    विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल बयानबाजी और “हाजिरी लगाने” के लिए बोलता है। इनेलो नेता अभय चौटाला के किसानों का कर्ज माफ करने संबंधी बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी नेता केवल अलग-अलग शब्दों में बातें करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।

    नेपाल के प्रधानमंत्री के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने पंजाब का उदाहरण दिया और कहा कि वहां दिखावटी काम होते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमीनी स्तर पर काम करते हैं और जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं। उन्होंने कहा, “पहली बार ऐसी सरकार आई है जो देश को गति से आगे बढ़ा रही है और भारत विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है।”

    उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल सिर्फ अपनी “कुर्सी बचाने” की घोषणाएं करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “हिमाचल में घोषणा करने के बाद राहुल गांधी विदेश चले गए। जब भी देश पर विपत्ति आती है, वह छुट्टियां मनाने चले जाते हैं। पंजाब में संकट आता है तो केजरीवाल दिल्ली चले जाते हैं, और जब दिल्ली में काम की आवश्यकता होती है तो बिस्तर उठाकर पंजाब चले जाते हैं।”

    पंजाब की लैंड पूलिंग पॉलिसी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में शराब नीति बनाई गई थी, उसी तर्ज पर पंजाब में भी लैंड पूलिंग पॉलिसी लाई गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह केवल “राजस्व खींचने का तरीका” है।