Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: अफसरशाही पर सख्त हुए सीएम नायब सैनी, बोले- 'जनता की शिकायतों का तुरंत करें समाधान'

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 05:10 PM (IST)

    हरियाणा के सीएम नायब सैनी (CM Nayab Saini) इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर व्यस्त हैं। वो चुनावी प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश जा रहे हैं। वहीं उन्होंने प्रदेश के अधिकारियों पर सख्ती करते हुए कहा कि अगर उनके द्वारा मार्क की गई शिकायत दोबारा संज्ञान में आती है तो इसकी जवाबदेही संबंधित अधिकारी की होगी। इसलिए जनता की शिकायतों पर अधिकारी तुरंत कार्रवाई करें।

    Hero Image
    अफसरशाही पर सख्त हुए सीएम नायब सैनी (फाइल फोटो)।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि अधिकारी जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें। उनके अथवा किसी भी मंत्री के द्वारा भेजी जाने वाली शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। जनता की समस्याओं का समाधान तय समय के भीतर करना अनिवार्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्क की गई शिकायत पर कार्रवाई न होने पर अधिकारी की होगी जवाबदेही

    सोमवार को उत्तर प्रदेश में होने वाली चुनावी जनसभाओं में भाग लेने के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि वह अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि अगर कोई भी शिकायत उन्हें मार्क की जाती है और वह दोबारा उनके पास आएगी तो संबंधित विभाग के अधिकारी की जवाबदेही तय होगी। अधिकारी को बताना होगा कि उनके द्वारा मार्क की गई शिकायत पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई है।

    नायब सैनी खुद करेंगे सीएम विंडो की समीक्षा

    मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में शुरू हुई सीएम विंडो पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि बहुत जल्द वह खुद सीएम विंडो की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा प्रदेश का कोई भी नागरिक उनकी उपलब्धता का पता करके उनके आवास पर मुलाकात के लिए आ सकता है। अपने अमले को भी इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को उनसे मुलाकात करने के लिए मशक्कत न करनी पड़े।

    समस्याओं का खुद ले रहा हूं रिव्यू- सीएम सैनी

    जो लोग उनके पास अपनी समस्या लेकर आते हैं, उसके समाधान हेतु अधिकारियों को त्वरित निर्देश देने के बाद उसका वह खुद भी रिव्यू कर रहे हैं। पड़ोसी राज्यों में चुनाव प्रचार को लेकर सीएम ने कहा कि अभी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में प्रचार के लिए ड्यूटी लगाई गई है। इसके बाद पार्टी के निर्देशानुसार आगामी राज्यों में प्रचार के लिए जाएंगे।

    कांग्रेस द्वारा प्रदेश में प्रत्याशियों के एलान को लेकर हो रही देरी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पिता-पुत्र तक सिमट गई है। कांग्रेस परिवारवाद के आगे कुछ नहीं सोच रही है। इसलिए टिकट आवंटन में देरी हो रही है।

    ये भी पढ़ें: ये हैं किडनी डोनर देवियां: पति पर आई मुसीबत तो पत्नी ने दिया जीवनदान, त्याग और समर्पण की भावना कर देगी हैरान

    ये भी पढ़ें: Gurmeet Ram Rahim News: डेरा सच्चा सौदा के करीबी पवन इंसा को हाई कोर्ट से झटका, इस मामले में जांच रहेगी जारी