Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुरूक्षेत्र के ईशरगढ़ में लगेगी बाबा लक्खी शाह की प्रतिमा, बावड़ी का होगा सौंदर्यीकरण; CM सैनी का एलान

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 10:35 PM (IST)

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाबा लक्खी शाह वंजारा की जयंती पर कई घोषणाएँ कीं। कुरुक्षेत्र के ईशरगढ़ गांव में बाबा लक्खी शाह बावड़ी का सौंदर्यीकरण होगा सामुदायिक केंद्र बनेगा और प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने 31 लाख रुपये का योगदान दिया। प्रदेश में एक चौक और सड़क का नाम भी उनके नाम पर रखा जाएगा।

    Hero Image
    चंडीगढ़ में संत कबीर कुटीर आवास पर बाबा लक्खी शाह वंजारा की जयंती कार्यक्रम पर संबोधित करते हुए CM सैनी।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाबा लक्खी शाह वंजारा की जयंती पर कई घोषणाएं की। हरियाणा सरकार द्वारा जिला कुरूक्षेत्र के गांव ईशरगढ़ स्थित बाबा लक्खी शाह बावड़ी का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा। साथ ही, गांव में उनके नाम से सामुदायिक केंद्र का निर्माण होगा तथा एक प्रतिमा की स्थापना कराई जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से 31 लाख रूपये और कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार व आरती सिंह राव ने 11-11 लाख रूपये देने की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी निवास संत कबीर कुटीर पर आयोजित समारोह में घोषणा की कि समाज की सहमति से प्रदेश में किसी एक चौक और एक सड़क का नाम बाबा लक्खी शाह वंजारा के नाम पर रखा जाएगा। इसके अलावा, उनके नाम से एक सामुदायिक केंद्र का निर्माण भी होगा।

    हरियाणा भाजपा के प्रभारी डॉ. सतीश पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली की मौजूदगी में आयोजित राज्य स्तरीय बाबा लक्खी शाह वंजारा जयंती समारोह में सीएम नायब सैनी ने कहा कि बाबा लक्खी शाह वंजारा एक महान बलिदानी, सच्चे श्रद्धालु और वीर योद्धा थे, जिन्होंने अपने जीवन की आहुति देकर इतिहास में एक अमर गाथा लिखी। वे ऐसे सिख सेवक थे, जिन्होंने गुरु भक्ति और साहस का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख इतिहास में बाबा लक्खी शाह वंजारा की कुर्बानियां स्वर्ण अक्षरों में लिखी गई हैं। भारत के इतिहास में संभवतः यह पहली घटना थी, जब एक परिवार के 112 से अधिक सदस्यों द्वारा शहादत दी गई।

    वंजारा समाज संघर्षशील, मेहनती और स्वाभिमानी समाज है, जिसने न केवल व्यापार और वाणिज्य के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को गति दी, बल्कि देश की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हरियाणा की भाजपा सरकार ने समाज के अंतिम और वंचित व्यक्ति का उत्थान करने का बीड़ा उठाया है।

    नायब सैनी ने समारोह में कहा कि घुमंतू जातियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए उनके पहचान पत्र बनाए गए हैं। उन्हें सरकार की सभी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से दिया जा रहा है।

    सरकार द्वारा करनाल, पलवल व रोहतक शहरों के लिए आवेदन करने वाले घुमंतू जाति के गरीब परिवारों को प्लाट दिए गए है। ‘मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ के तहत गरीबों को शहरों में प्लाट देने का काम शुरू किया गया है। इस योजना के पहले चरण में 14 कस्बों और शहरों में भूमि की पहचान कर 15 हजार 256 गरीब परिवारों को आवंटन पत्र सौंपे जा चुके हैं।

    हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि वंजारा समाज के लोग मेहनती व साहसी होते हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बाबा लक्खी शाह वंजारा के चित्र पर पुष्प अर्जित किए।

    कार्यक्रम में भाजपा के संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती, मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय, भाजपा नेता जवाहर सैनी, बंजारा समाज के प्रधान जसमेर वंजारा और सूबेदार मेजर किशोरी लाल शामिल हुए।