Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लो जी... हरियाणा में खत्म हो गया 12 लाख युवाओं का इंतजार, CET रिजल्ट को लेकर आया नया अपडेट

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 10:58 AM (IST)

    हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) जल्द ही सीईटी का परिणाम घोषित करने की तैयारी में है जिससे लगभग 12.5 लाख युवाओं का इंतजार खत्म होगा। उच्च न्यायालय से मंजूरी मिलने के बाद आयोग 10000 से अधिक पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी करेगा जिसमें विभिन्न श्रेणियों के पद शामिल हैं।

    Hero Image
    सीईटी: साढ़े 12 लाख युवाओं का इंतजार जल्द होगा खत्म (जागरण ग्राफिक्स)

    राज्य ब्यूरो, पंचकूला। हरियाणा में तृतीय श्रेणी पदों की भर्ती के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) में शामिल हुए करीब साढ़े 12 लाख युवाओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है।

    हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) नवरात्रों में सीईटी का परिणाम घोषित करने की तैयारी में है। करेक्शन पोर्टल खोलने को लेकर आयोग ने एडवोकेट जनरल से राय मांगी है क्योंकि हाई कोर्ट में कई याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है। जल्दी ही एजी ऑफिस से हरी झंडी मिलने की उम्मीद है, जिसके पश्चात अगले सप्ताह पोर्टल खोला जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 और 27 जुलाई को हुआ था एग्जाम

    तृतीय श्रेणी पदों के लिए 26 और 27 जुलाई को चार पालियों में परीक्षा हुई थी। परीक्षा के लिए करीब साढ़े 13 लाख युवाओं ने आवेदन किया था, जिनमें से 90 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह का दावा था कि परीक्षा का परिणाम 31 अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा, लेकिन परीक्षा के सामान्यीकरण (नार्मलाइजेशन) सहित आयोग के विभिन्न फैसलों के विरोध में कुछ अभ्यर्थी हाई कोर्ट में चले गए। इससे रिजल्ट तैयार करने का काम प्रभावित हुआ।

    विगत दो सितंबर को हाई कोर्ट ने भी नॉर्मलाइजेशन पर मुहर लगा दी, जिसके बाद रिजल्ट घोषित करने को लेकर काम तेज कर दिया गया है। इससे पहले तृतीय श्रेणी पदों के लिए एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) ने पांच और छह नवंबर 2022 को सीईटी लिया था, जिसका परिणाम 10 जनवरी 2023 को घोषित किया गया।

    तब एनटीए ने रिजल्ट घोषित करने में दो महीने से अधिक का समय लिया था। इस बार चार से पांच अलग-अलग एजेंसियों ने संयुक्त रूप से परीक्षा ली है, जिनके बारे में कोई जानकारी उजागर नहीं की गई। आयोग की कोशिश पिछली बार से कम समय में परीक्षा परिणाम घोषित करने की है।

    रिजल्ट घोषित होते ही 10 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती विज्ञापन

    रिजल्ट घोषित होते ही 10 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती विज्ञापन निकाला जा सकता है। इनमें 15 श्रेणियों के 8653 पद भी शामिल हैं, जिनका भर्ती विज्ञापन जुलाई में वापस ले लिया गया था।

    इनमें 5600 पुलिस सिपाही, श्रेणी 390-392 में 1075 पद, 393-395 में 517 पद, श्रेणी 396 में 246, श्रेणी 376 के 65, 19 के 212 व 225 के 367 पद, 226-228 के 16 पद शामिल हैं। एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह के मुताबिक वर्तमान में आयोग के पास कोई भर्ती लंबित नहीं है।

    सीईटी का रिजल्ट जारी करने के बाद सभी विभागों से रिक्त पदों का मांगपत्र लिया जाएगा। इसके बाद आरक्षण के नए नियमों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें सेवानिवृत्त अग्निवीरों और वंचित अनुसूचित जाति वर्ग और अन्य अनुसूचित जाति वर्ग को आरक्षण शामिल है।

    चतुर्थ श्रेणी पदों के सीईटी के लिए आयोग तैयार, सरकार की मंजूरी का इंतजार

    तृतीय श्रेणी पदों का रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में जुटे एचएसएससी ने चतुर्थ श्रेणी पदों के सीईटी की भी पूरी योजना बना ली है। सरकार की मंजूरी मिलते ही आयोग ग्रुप-डी के सीईटी के लिए आवेदन को पोर्टल खोल देगा।

    एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह पिछले दिनों खुद इंटरनेट मीडिया पर चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती में किस्मत आजमाने के इच्छुक युवाओं से आवश्यक दस्तावेज और प्रमाणपत्र तैयार रखने का आह्वान कर चुके हैं। इससे युवाओं को रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद दस्तावेज सही कराने के लिए होने वाली भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी।